Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

कलेक्टर मैडम ने कर दी शनिवार को बच्चों की छुट्टी की घोषणा

India-1stNews




शनिवार को स्कूलों, कोचिंग संस्थानों, मदरसों और आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा अवकाश


बीकानेर@ गुरुवार देर रात से सुबह तक लगातार हो रही बारिश के बाद जिला कलेक्टर ने स्कूलों में छुट्‌टी की घोषणा कर दी है। कलेक्टर नमृता वृष्णि ने पहले शुक्रवार को छुट्‌टी के आदेश दिए और इसके बाद शनिवार को भी अवकाश के आदेश कर दिए हैं। इस दौरान कोई भी स्कूल, कोचिंग, लाइब्रेरी खुले नहीं रहेंगे। दरअसल, आशंका है कि अगले दो दिन तक बीकानेर में भारी बारिश हाे सकती है।


कलेक्टर ने बताया कि शुक्रवार को भारी बारिश की आशंका में छुट्‌टी की घोषणा की गई और अब शनिवार को भी अवकाश के आदेश दिए गए हैं। उधर, खाजूवाला में बाढ़ के हालात बन रहे हैं, जहां सड़कों पर दो से तीन फीट पानी पहुंच गया है। कोलायत में भी बादल जमकर बरसे हैं। कपिल सरोवर पूरी तरह लबालब हो चुका है, वहीं सियाणा गांव में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।


कोलायत में पानी में दौड़ी मालगाड़ी

उधर, कोलायत में तेज बारिश के बाद कपिल सरोवर लबालब हो गया। वहीं रेलवे ट्रेक भी पानी से भर गया। कोलायत में अर्से बाद इतनी बारिश आई है कि कपिल सरोवर का पानी मंदिर तक पहुंच गया है। जैसे ये पानी मंदिर के पास पहुंचा, वहां बैठे भक्तों ने महादेव के जयकारे लगाए और कपिल मुनि का उद्घोष किया। रेलवे ट्रेक पर पानी होने के कारण माल गाड़ी भी पानी से भरे ट्रेक से ही निकली। तेज गति से दौड़ती रेलवे स्टेशन से गुजरी तो नजारा अद्भुत था।

खाजूवाला में बाढ़ के हालात

खाजूवाला में बाढ़ के हालात हो गए हैं। यहां डिग्गी, तालाब सब लबालब हो गए हैं। पानी अब खाजूवाला तहसील के मोहल्लों में घुस गया है। जहां एक-दो फीट पानी होने से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।

खाजूवाला के तहसील कार्यालय, सिंचाई कॉलोनी, पटवार कॉलोनी, चमड़िया कॉलोनी सहित शनि मंदिर, शिवा गर्ल्स कॉलेज सहित निचले इलाकों में बारिश का पानी भर गए हैं। तहसील कार्यालय के आगे दो फीट पानी है। शिवा गर्ल्स कॉलेज के सामने वाटर वर्क्स की डिग्गी ओवरफ्लो हो गई है। पानी मोहल्लों में घुसने लगा है।

Post a Comment

0 Comments