सब खैरियत है....मुकेश पूनिया
------------------------
एंग्रीमेन बन गये हमारे विधायकजी
बीकानेर में पब्लिक के सामने एंग्रीमेन बने हमारे नगर विधायकजी का विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि हमारे विधायकजी ज्यादा उग्र स्वभाव के नहीं है,वो सबसे हाथ जोडक़र ही मिलते है। मगर गोपेश्वर मंदिर एपिसोड के दौरान वो इस कदर कपड़ों से बाहर आ गये कि पूछो मत! मौके पर उनका रोद्र रूप देख कर उनके चेले-चपाटी भी चकित रह गये। गोपेश्वर मंदिर एपिसोड में एंग्रीमेन बने विधायकजी को लेकर बीकानेर से लेकर जयपुर तक सियासी चर्चाओं का माहौल गरम है। खबर है कि इस एपिसोड़ को लेकर पार्टी के एक फितरती नेता ने हमारी मैयर मेडम का तमाशा बनाने के लिये स्क्रिप्ट लिखी थी,लेकिन मौके एंग्रीमेन बने विधायकजी की एंट्री होने से एपिसोड़ का सीन ही बदल गया। इसलिये फिलहाल सब खैरियत है।
बिस्तर बांध कर तैयार बैठे है अफसर
जयपुर से रिलिज होने वाली ट्रांसवर लिस्टों के इंतजार की लंबी घडिय़ा हमारे बीकानेर में कई अफसर बड़ी मुश्किल से काट रहे है। इनमें प्रशासनिक लॉबी के छह अफसर तो ऐसे है जो सुबह से शाम तक ट्रांसवर लिस्टों की माला जपने में ही लगे रहते है। हालांकि बीकानेर में इस बार मानसून खूब मेहरबान,मौसम भी सुहावना बना हुआ है। मंत्री,विधायक और नेता भी लाईजनिंग वाले है, मतलब अफसरी करने के लिये माहौल अनुकूल होने के बावजूद इन अफसरों का दिल बीकानेर में नहीं लग रहा है। इनमें एक अफसर तो मीडिया वालों के सामने कई बार सार्वजनिक तौर पर अपनी पीड़ा जाहिर चुके है कि हम तो टाइम पास करने आये थे,लेकिन यही बंध कर रह गये। अब बोरिया बिस्तर बांधे बैठे है,लेकिन रवानगी के जोग ही नहीं बन रहे। खैर अगले हफ्ते तक कई अफसरों के जोग बीकानेर से रवानगी के बनने वाले है,इसलिये सब खैरियत है।
खाकी की रड़ार में आ गई शेरनियां
सोशल मीडिया पर पिछले लंबे समय से तहलका मचा रही बीकानेर की दो शेरनियों का किस्सा इन दिनों खूब सुर्खियो मेें है। दरअसल,सोशल मीडिया के जरिये ही ये शेरनियां पिछले दिनों खाकी की रडार में आ गई थी। हालांकि इस मामले की इनसाइड स्टोरी अभी सामने नहीं आई है,लेकिन मामला काफी गरमाया हुआ है। कानून के शिंकजे से आजाद हुई एक शेरनी अब सोशल मीडिया पर दहाड़ मार रही है कि खाकी ने हमें बदनाम करने के लिये टारगेट बनाया है,जबकि खाकी की मानें तो नशाखोरी को बढ़ावा देने वाली दोनों शेरनियों की कुण्डली खंगालने के बाद शिंकजे में लिया था । गनीमत तो यह रही कि खाकी ने दोनों को नादान समझकर हल्के में ही छोड़ दिया,अगर वीडियों में नजर आ रहे ‘काले माल’ के मामले का केस बना देती तो दोनों को बड़े घर की हवा खानी पड़ जाती। मगर फिलहाल सब खैरियत है।
सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी
विधानसभा सत्र से निपटने के बाद फुर्सत में आई सरकार एक बार फिर खनन माफियाओं पर बड़े एक्शन के मूड में है। एक्शन के लिये बीकानेर समेत प्रदेशभर में खनन माफियाओं पर शिंकजा कसने के लिये इस बार सर्जिकल स्ट्राइक के अंदाज में ऑपरेशन माइन्स की प्लानिंग तैयार की है। ऑपरेशन की टीमों में खान विभाग मास्टर माइंड अफसरों को शामिल किया गया है। ये टीमें खनन माफियाओं के खिलाफ तगड़ा एक्शन लेगी। इसकी भनक लगने के बाद खनन माफिया जगत में खलबली सी मची हुई है। ऑपरेशन की रोकथाम के लिये माफियाओं ने अपने सियासी आकाओं और खान विभाग में लाईजनिंग वाले अफसरों की सेवा दुगुनी कर दी है। अब उनकी सेवा सफल होगी या नहीं,इसका पता तो आगामी दिनो में ही चल पायेगा,मगर फिलहाल सब खैरियत है।
0 Comments