Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर:किसमीदेसर बचाओ संघर्ष समिति का धरना दसवें दिन भी जारी

India-1stNews




किसमीदेसर बचाओ संघर्ष समिति का धरना दसवें दिन भी जारी

बीकानेर@ किसमीदेसर बचाओ संघर्ष समिति मेघवालों का मोहल्ला द्वारा दिया जा रहा। अनिश्चितकालीन धरना आज दसवें दिन भी जारी रहा किसमीदेसर गांव जो की केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का पुश्तैनी गांव है। इस गांव के लोग तथा आसपास क्षेत्र मैं ज्यादातर अनुसूचित जाति के तथा मजदूर वर्ग के लोग निवास करते हैं यहां के लोग पिछले कई वर्षों से गंदे पानी तथा बरसात के पानी की समस्या से परेशान है जिसके कारण मोहल्ले की सारी सड़कर तथा नालिया टूट गई है तथा मोहल्ले के कई मकान भी टूट गए हैं क्यों में दरार आ गई है क्यों की पट्टियां टूट गई है प्रशासन द्वारा आज तक इनको किसी प्रकार की कोई मदद नहीं दी गई हैं जिसे लेकर यहां के लोगों ने कई बार कलेक्टर के आगे धरना भी दिया है और बड़े अधिकारियों का क्षेत्र में मौका भी देखकर गए है फिर भी आज दिनांक तक उनकी समस्या का कोई निदान निराकरण नहीं हुआ है जिस कारण यहां के लोग अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर पिछले 10 दिनों से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं।


आज धरना स्थल पर समिति के अध्यक्ष मोहनलाल मेघवाल, नंदकिशोर गहलोत पार्षद, हनुमान गर्ग एडवोकेट, लालचंद मेघवाल, हजारीमल देवड़ा पूर्व पार्षद, रामलाल जनागल, कैलाश जनागल, मंतुराम जल, रवि पंडित, जेठाराम बारूपाल, फुशाराम कडेला, कालूराम जनागल, रामलाल गर्ग, अमरचंद जनागल, मांगीलाल गर्ग, मनोज जनागल, घनश्याम दावा, रामदेव लंगा, टिकुराम, रेवंतराम जनागल, रविन्द्र मीणा, नरसिंह गर्ग, उमेश गर्ग, रामूराम पडिहार, पुनमचन्द पटवारी, ओमप्रकाश गर्ग सहित मोहल्ले से सैकड़ो की तादाद में महिलाएं वह पुरुष उपस्थित रहे। खबर लिखे जाने तक धरना जारी रहा।

Post a Comment

0 Comments