बार एसोसिएशन बीकानेर ने किया विधायक व्यास का स्वागत
बीकानेर। नगर विकास न्यास को बीकानेर विकास प्राधिकरण का दर्जा दिलाने के बाद प्रथम बार बीकानेर पहुंचने पर बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास का शनिवार को जयपुर रोड़ पर बार एसोसिएशन बीकानेर के द्वारा स्वागत और अभिनंदन किया। बार एसोसिएशन बीकानेर के मीडिया सचिव अनिल सोनी एडवोकेट ने बताया कि बीकानेर पधारने पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रघुवीर सिंह राठौड़, सचिव भंवरलाल बिश्नोई ने व्यास का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसी के साथ ही अध्यक्ष रघुवीर सिंह राठौड़ ने ज्ञापन सौंपकर बीकानेर में पुराने कचहरी परिसर में बी.एस.एन.एल. ऑफिस के सामने की तरफ एडवोकेट्स के बैठने एंवम् लिटिगेंट्स हेतु नवनिर्मित सेड के नीचे पक्की चौकी निर्माण एवं नवनिर्मित सेड के पीछे की तरफ भी सेड व पक्की चौकी के निर्माण बाबत् 20 लाख रुपए स्वीकृत करने बाबत ज्ञापन दिया। सचिव भंवरलाल बिश्नोई ने बीकानेर कचहरी परिसर में स्थित डाकघर की समस्या से विधायक को अवगत करवाते हुए कहा कि उक्त डाकघर को बने काफी समय बीत चुका है जो रख रखाव के अभाव में जर्र-जर्र अवस्था में है जिसका जिर्णोद्धार करवाना अत्यन्त आवश्यक है ताकि ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षण किया जा सके, काफी समय से सुनने में आ रहा है कि डाक विभाग द्वारा उक्त कचहरी परिसर स्थित डाकघर को अन्यत्र स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है जबकि कचहरी परिसर में डाक सेवा की महत्ति आवश्यकता है। कचहरी परिसर में स्थित इस डाक घर से हजारों रजिस्ट्रीयां व डाक प्रतिदिन प्रेषित की जाती है और यह डाकघर राजस्थान का डाक सेवा में सर्वोच्च वरियता लिये हुये है। राजस्व वसूली के साथ कचहरी परिसर के विभिन्न न्यायालयों व कलेक्ट्रेट व उनके अधीनस्थ कार्यालयों, नगर विकास न्यास कार्यालय, बी.एस.एन. एल. कार्यालय व बैंक्स तथा अधिवक्तागण द्वारा काफी तादाद में इस डाकघर से सेवायें ली जाती रही है। इस डाकघर के कचहरी परिसर से स्थानान्तरण होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में डाक विभाग इस डाकघर को अगर अन्यत्र स्थापित कर दिया जाता है तो इन समस्त डाक सुविधाओं से कचहरी परिसर में स्थित विभिन्न विभाग, अधिवक्ताबंधु एवं आम नागरिक भी इसकी महत्वपूर्ण सुविधाओं से वंचित हो जायेंगे। वर्तमान में डाक परिसर के जीर्ण-शीर्ण अवस्था में होने के कारण पोस्ट ऑफिस बीकानेर कचहरी परिसर स्थित पारिवारिक न्यायालय सं. 2, बीकानेर का ईजलास कक्ष में अस्थाई रूप से संचालित किया जा रहा है। इस दौरान एडवोकेट सुभाष टाडा और जयवीर सिंह बिश्नोई उपस्थित रहे।
0 Comments