Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: डंपिंग यार्ड के दलदल में फंसी गाय, परमार्थ सेवा समिति के सहयोग से किया रेस्क्यू

India-1stNews




बीकानेर: डंपिंग यार्ड के दलदल में फंसी गाय, परमार्थ सेवा समिति के सहयोग से किया रेस्क्य




बीकानेर@ करमीसर रोड ठंगाल भेरू मंदिर के पीछे खुले पड़े डंपिंग यार्ड में एक गौ माता गंदगी के दलदल में फस गई। स्थानीय लोगों ने जब देखा तो परमार्थ सेवा समिति से संपर्क कर सहायता टीम बुलाई और आम लोगों और टीम के लोगो द्वारा गौ माता को गंदगी से बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों के अनुसार इस जगह में बड़े तादाद में शहर का कचरा इकट्ठा होता है जिसे खाने के लिए आसपास के भूखे निराश्रित और डेयरी वालों के गौवंश इकठ्ठा हो जाते हैं जिसके फल स्वरुप वह बड़ी तादाद में यहां पॉलीथिन खाते हैं । यहां पर आए दिन कोई न कोई गौ माता इस दलदल में फंसकर दुर्घटना का शिकार होती है। परमार्थ सेवा समिति के अध्यक्ष अविनाश व्यास "श्रीधर" ने बताया कि जब हमे इस बात की सूचना मिली तो उनकी टीम के जुगल पूरी, हरीश भाटी, पृथ्वीराज जी व्यास , अनिल, विशाल भार्गव मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों के सहयोग से गौ माता को जैसे तैसे बाहर निकाला गया फिर जीव रक्षा दल की एंबुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु गौ माता को अस्पताल भिजवाया गया।

अविनाश ने बताया कि लोग गौ माता से आस्था रखते है और मानवता के नाते भी यदि डंपिंग यार्ड ऐसे ही खुला रहा तो न जाने सैकड़ो गौ माता यहां पॉलीथीन कचरा खाकर बीमार पड़ेगी और ऐसी दुर्घटनाओं का शिकार होकर मारी जाएगी इसलिए स्थानीय लोग और तमाम जीव प्रेमी प्रशासन से मांग करते है कि डंपिंग यार्ड को कवर करवाने की व्यवस्था की जाए ताकि गौवंश का इसमें प्रवेश न हो पाए और आगे ऐसी दुर्घटनाएं घटित ना हो।

Post a Comment

0 Comments