गायकी का है हुनर या आजमाने का शौक, तो बीकानेर ऑडिशन में ले हिस्सा
बीकानेर, 10 अगस्त। गायकी में अपने हुनर आजमाने वाले राजस्थान के सुर ताज प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी गायकी का जलवा बिखेर सकते है।
रोटरी क्लब बीकानेर राॅयल्स के तत्वाधान में ‘राजस्थान का सुर ताज’ गायन प्रतियोगिता में बीकानेर क्षेत्र के प्रतिभागियों का ऑडिशन 18 अगस्त को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक स्टेशन रोड़, विशाल मेघा मार्ट के पास स्थापित होटल वृंदावन रिजेंसी के सभागार मे होगा।
जयपुर के एकेएस फाउंडेशन के साथ संगम कला ग्रुप, दीगम्बर जैन सोशिल ग्रुप विराट तथा आवियु फैडरेशन के सह आयोजन में होने वाले ‘राजस्थान का सुर ताज’ सिंगर काॅम्पीटीशन में बीकानेर के हुनरमंद गायकार भी भाग ले कर विजेता बन सकते है।
बीकानेर मे राजस्थान के सुर ताज ऑडिशन के आयोजनकर्ता रोटरी क्लब बीकानेर राॅयल्स के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने बताया कि राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता के विजेताओं को सुर ताज के खिताब के साथ ढेरो पुरस्कारों से से नवाजा जाएगा और इतना ही इस खिताब के विजेताओं को देश की जानी मानी रियल्टी शोज के ऑडिशन में सीधी एंट्री भी मिलेगी।
बीकानेर में आयोजित होने वाले इस ऑडिशन राउंड के संयोजक डाॅ पुनित खत्री ने बताया कि इस ऑडिशन मे तीन से 16 वर्ष तक के आयु वर्ग, 17 से 30 वर्ष के आयु वर्ग के साथ तीस से अधिक आयु वर्ग के अलग अलग कैटेगरी विजेता होंगें।
आयोजनकर्ता संस्था एकेएस फाउंउेशन की अनीता माथुर, सलोनी माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए प्रतिभागियों का अपना पंजीयन करवाना होगा। पंजीयन हेतु निर्धारित फार्म होटल वृंदावन के रिसेप्शन मे मिल जायेगा। प्रतियोगिता का सेमी फाइनल 21 सितम्बर तथा ग्रांड फिनाले राउण्ड 22 सितम्बर को आयोजित होगा।
0 Comments