बीकानेर@ बढ़ते डिजीटाइजेशन के साथ ही देश में साइबर ठगी के मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ये शातिर साइबर अपराधी रोज ही ठगी के नये-नये तरीके इजाद कर रहे हैं। ऐसे ही कुछ मामले इन दिनों साइबर सेल के सामने आये हैं जिनमें आपको आपके मोबाइल पर आपके लिए राखी या गिफ्ट पार्सल आने के मैसेज आ रहे हैं। इन मैसेज के साथ एक लिंक भेजा जा रहा है जिस पर क्लिक करने से भेजने वाले की पूरी जानकारी मिलने की बात की जा रही है। जैसे ही कुछ लोगों ने इस लिंक पर क्लिक किया तो उन्हें ठगे जाने के बारे में जानकारी हुई।
राखी भेजने से पहले सावधान
रक्षाबंधन पर ठगी का ये तरीका काफी वायरल हो रहा है। अब कई लोग अपने काम के सिलसिले में या फिर पढ़ाई की वजह से दूसरे राज्यों में रहते हैं। ऐसे में बहनें अब राखी पार्सल कर देती हैं। कई भाई भी अपनी बहनों को ऑनलाइन ऑर्डर के जरिये गिफ्ट्स भेज देते हैं। साइबर अपराधियों ने इसी का फायदा उठाया है। लोगों को मोबाइल पर मैसेज आता है कि आपकी राखी या आपके भाई द्वारा भेजा गिफ्ट आ चुका है। इसकी डिलीवरी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लेकिन आपको ऐसा बिलकुल नहीं करना है।
खाली हो जाएगा अकाउंट
जैसे ही लोग अपने राखी या गिफ्ट के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करते हैं, साइबर ठगी के शिकार हो जाते हैं। अपराधी उनका डाटा चुराकर उनके खाते से पैसे उड़ा लेते है। कई बार गिफ्ट्स को डिलीवर करने के लिए कॉल पर ओटीपी मांगी जाती है। लेकिन समझ जाइये कि ये स्कैम है। ना किसी अनजान को किसी तरह का ओटीपी बताएं ना ही किसी भी लिंक पर क्लिक करें। साइबर सेल ने लोगों को अवेयर करने की शुरुआत कर दी है।
0 Comments