Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर पानी-पानी, कोलायत के अंडरब्रिज में ट्रक डूबा, देखे वीडियो

India-1stNews




बीकानेर पानी-पानी, कोलायत के अंडरब्रिज में ट्रक डूबा, देखे वीडियो






बीकानेर@ जिले में मानसून अब रौद्र रूप दिखा रहा है और बारिश राहत की बजाय आफत बनने लगी है। खासतौर पर गुरूवार को बीकानेर में जमकर बरसे मेघों ने शहर से गांव तक पानी-पानी कर दिया।


कोलायत में तालाब के बाद मंदिर की सीढ़ियां डूब चुकी है। हर ओर पानी नजर आ रहा है। इन सबके बीच गुरूवार दोपहर को शुरू हुई मूसलाधार पर बारिश ने कुछ ही देर में पूरे कस्बे को पानी-पानी कर दिया। हालात यह हो गई कि झझू चौराहे से रेलवे अंडर ब्रिज की तरफ नदी की तरह पानी पहले लगा। रेलवे अंडरब्रिज में एक ट्रक रूक गया। देखते ही देखते यहां इतना पानी भर गया कि ट्रक उसमें पूरी तरह डूब गया। गनीमत यह रही कि इसमें सवार पहले ही बाहर निकल गया।



दूसरी ओर कोलायत के पास झझू और चक विजयसिंह पुरा में भी जमकर बारिश हो रही है। ऐसे में डर सता रहा है कि अगर झझू का नाला इस बार भी नदी का रूप लेकर कोलायत की तरफ आ गया तो हालात बहुत विकट हो सकते हैं। जब भी यह नाला बहता है कोलायत की निचली बस्तियां डूब जाती है। पूरे कस्बे मंे पानी पसर जाता है और अत्यधिक नुकसान होता है। अब तक झझू, मढ़, कोटडी, चानी, भोलासर, टेचरी फांटा आदि गांवों में तेज बारिश के समाचार है।




बीकानेर रेलवे स्टेशन पर पटरियाँ डूबी, प्लेटफार्म के बराबर पानी 

बीकानेर रेलवे स्टेशन पर पटरियों के ऊपर लगभग तीन फीट पानी भर गया। खासतौर पर प्लेटफार्म संख्या 04-05 के पास पटरियाँ इस कदर डूबी कि प्लेटफार्म के बराबर पानी भर गया। यहाँ आने-जाने वाली ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म पर शिफ्ट करने की घोषणाएँ होती रही।



कोटगेट पर नदी चली, निचली बस्तियां डूबी

बीकानेर शहर में भी लगभग साढ़े चार बजे हलकी बौछारें शुरू हुई तो कुछ ही देर में मूसलाधार में बदल गई है। कोटगेट के आगे सड़क एक बार फिर नदी बन गई। नयाकुआं और जोशीवाड़ा दो हिस्सों से बहते आये पानी का बहाव इतना तेज था कि इसमें गाड़िया गिरती, बहती दिखी।

एक बार फिर इस इलाके के लोगों ने आपदा राहत का काम अपने हाथों में लिया। गेट आगे युवकों की एक टीम चैन बनाकर खड़े हो गए। किसी को बहने, डूबने या गिरने से बचाने के लिए ये युवक लगभग एक घंटे तक यहां खड़े रहे। बारिश बंद होने और पानी उतरने के बाद भी यहां से हटे। गेट से बाहर निकलकर केईएम रोड की ओर से बहते हुए पानी का बहाव और तेज हो गया। वजह, इसमें सट्टा बाजार और सांखला फाटक की तरफ से भी पानी आ मिला।



गोगागेट से सर्किल की ओर से बढ़ते हुए गौड़ी पार्श्वनाथ मंदिर के पास सड़क पर दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया। यहां बीसियों गाड़ियां बंद हो गई और लोगों को गाड़ियां धकेलते हुए घुटनों तक पानी में चलना पड़ा।

रेलवे स्टेशन के आगे जमा पानी ने लगभग एक घंटे तक आवाजाही रोक दी। इस दौरान जिन लोगों को ट्रेन में जाना था उनको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

जिले में सबसे ज्यादा बारिश कोलायत में

बीकानेर जिले में सर्वाधिक बरसात कोलायत में हुई है। यहां मानसून सीजन में गुरूवार सुबह तक 538 मिमी बारिश हो चुकी है। शाम को तीन घंटे हुई मूसलाधार बारिश इसमें शामिल नहीं है। ऐसे में यह आंकड़ा 600 मिमी के आस-पास जाने का अनुमान है।

जानिये अब तक कहां, कितनी बारिश:

बीकानेर शहर     185
बीकानेर ग्रामीण   231
बज्जू 192
छत्तरगढ़ 268
खाजूवाला 392
कोलायत 538
लूणकरणसर 204
नोखा 183
पूगल 387
श्रीडूंगरगढ़ 468
(बारिश का आंकड़ा मिली मीटर में एक जून से 15 अगस्त सुबह 08ः30 बजे तक, स्रोत-जल संसाधन विभाग)

Post a Comment

0 Comments