Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

राजकीय पशु चिकित्सालय दुलचासर हुआ सुदृढ़, पशुपालन विभाग बीकानेर द्वारा किया गया भामाशाहों का सम्मान

India-1stNews




राजकीय पशु चिकित्सालय दुलचासर हुआ सुदृढ़, पशुपालन विभाग बीकानेर द्वारा किया गया भामाशाहों का सम्मान

बीकानेर@ राजकीय पशु चिकित्सालय दुलचासर परिसर में भामाशाहों का सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा गया। पशुचिकित्साधिकारी डॉ सुभाष घारू ने बताया कि भामाशाह के रूप में माहेश्वरी समाज धर्मचंद मोहता एवं अन्य द्वारा पशुओं के रिकाॅर्ड संधारण आदि कार्यों में सहायक उपकरण (कम्प्यूटर व प्रिंटर) भेंट किया गया जिससे न केवल पशुपालक बल्कि पशु चिकित्सालय का राजकीय कार्य भी अधिक सुगमतापूर्वक निष्पादित किया जा सकेगा।भामाशाह भंवर लाल जी भादू (अध्यक्ष, मां करणी गौशाला सेवा समिति देराजसर) द्वारा एयर कूलर भेंट किया गया। जिससे पशुपालकों के साथ ही स्टाफ भी लाभान्वित हो सकेगा। कोडाराम जी भादू (अध्यक्ष, वीर तेजा गौशाला संस्था, सूडसर) द्वारा 10 ट्री गार्ड दिए गए जिससे पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षों की सुरक्षा हो सकेगी तथा भविष्य में पशु व पशुपालकों को शीतल छाया मिल सकेगी। भामाशाह श्री भोमिया जी सेवा समिति (कोटासर) द्वारा एक बुलेटिन बोर्ड दिया गया जिससे भविष्य में पशुपालन सम्बन्धी जानकारी पशुपालकों को प्राप्त हो सकेगी।

भामाशाहों द्वारा राजकीय पशु चिकित्सालय का सुदृढीकरण हुआ है और मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. शिवप्रसाद जोशी जी (संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग बीकानेर) के साथ ही श्री मोडाराम जी महिया (सरपंच प्रतिनिधि, दुलचासर), डॉ. उत्तम भाटी (नोडल अधिकारी, श्रीडूंगरगढ़), डॉ. गुलजार अहमद, श्री सत्यनारायण स्वामी (जिला उपाध्यक्ष, गौ सेवा संघ, बीकानेर), श्री भंवरलाल जी मूंधड़ा की मंच पर गरिमामय उपस्थिति रही। मंचस्थ अतिथियों द्वारा सभी भामाशाहों का प्रशस्ति-पत्र व प्रतीक चिह्न द्वारा सम्मान किया गया। डॉ. उत्तम भाटी द्वारा स्वागत उद्बोधन के साथ ही पशुपालन विभाग के बारे में जानकारी दी गयी। 'श्री सत्यनारायण स्वामी ने भामाशाहों की प्रशंसा के साथ ही पशुपालन विभाग में और भी बढ़ चढ़कर सहयोग करने के लिए कहा। ' श्री मोडाराम जी महिया ने कहा कि-'राजकीय पशुचिकित्सालय दुलचासर निरंतर अपनी सेवाएं दे रहा है, तथा दो बीघा जमीन में बने पशुचिकित्सालय को और भी उन्नत किया जाएगा।' कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. शिवप्रसाद जोशी ने कहा कि-'पशुपालन विभाग और भामाशाह यदि साथ मिल जाये तो इस गाँव को और भी उन्नत किया जा सकेगा, यहाॅं ओपरेशन थियेटर जैसी सुविधा के साथ ही, एक्स रे With CR सिस्टम जिससे फ्रैक्चर के मामले,  ब्लड ऐनालायज़र जिससे पशुओं के खून सम्बन्धी जांचों से पशुओं के रोग निदान तथा साथ ही इस पशु चिकित्सालय परिसर के 2 बीघा जमीन की चार दिवारी का निर्माण किया जा सकेगा।' और पशु पालन विभाग इस मुहीम में आपके साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ा है।



डॉ. सुभाष घारू (प्रभारी, राजकीय पशु चिकित्सालय दुलचासर) ने मंचस्थ अतिथि, भामाशाह, पशुपालकों का धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच का सफलता पूर्वक संचालन रामकिशन जी महिया द्वारा किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथियों द्वारा प्राप्त सामग्रियों का उद्घाटन व वृक्षारोपण भी किया गया ।इस कार्यक्रम में अगरसिंह जी, धर्मचंद जी पुत्र श्री मोतीलाल जी मोहता, रामकुमार जी पुत्र श्री भेरुदान जी मुंधड़ा, राजकुमार जी पुत्र श्री त्रिलोकचंद जी मोहता, कैलाश जी पुत्र श्री मोतीलाल जी मोहता, पूनमचंद जी पुत्र श्री भीखमचंद जी मोहता, कानाराम जी यादव, बाबूलाल, मनोज कुमार दुगरिया, अमर चंद, सुश्री ममता कुमारी, कानाराम तर्ड, मनोज कुमार चोहान, राजेंद्र दिलढ़ानिया, सोहन जी, धर्मेन्द्र जी स्वामी, भवानीसिंह इत्यादि का सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments