Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

एक पेड़ माँ के नाम अभियान में आज रोटरी रॉयल्स परिवार संग आये केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम जी मेघवाल

India-1stNews






बीकानेर@ आज रोटरी क्लब रॉयल्स द्वारा संभाग के सब से बड़े अस्पताल पी बी एम के सुपर स्पेशिएलिटी ब्लॉक में रॉयल्स एवम चिकित्साकर्मियों के सह्ययोग से विकसित किये जा रहे रोटरी गार्डन एवम लघुवन क्षेत्र में एक पेड़ माँ के नाम पौधारोपण अभियान चलाया गया। 

कार्यक्रम में केंद्रीय कानून एवम अन्य मामलात मंत्री श्री अर्जुन राम जी मेघवाल ने गरिमामई उपस्थिति दर्ज करवाई। 

श्री मेघवाल ने अपने चिरपरिचित अंदाज में दोहे और कथाओं के माध्यम से सभी को पौधारोपण के प्रति जागरूकता का पाठ पढ़ाया एवम अपनी टीम सहित इस विशाल पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

काटे जिससे बैर नही है, सींचे उससे नही स्नेह
जो कोई उसको पत्थर मारे, फल उसी को देह
जैसे अनेकों उदाहरण के माध्यम से मानवीय प्रकृति को पेड़ पौधों से सीख लेने हेतु प्रेरित किया। 

केंद्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुन राम जी मेघवाल द्वारा जनहितार्थ रोटरी रॉयल्स द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की एवम उत्तरोत्तर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं प्रदान की। 

कार्यक्रम में रोटरी रॉयल्स अध्यक्ष रोटे गोपाल अग्रवाल जी ने केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम जी का स्वागत एवम आभार व्यक्त किया। 

क्लब एवम चिकित्साकर्मियों के सहयोग से विकसित किए जा रहे रोटरी गार्डन में आज 151 पौधे लगाए गए। 

ज्ञात रहे क्लब अपने हर पौधारोपण कार्यक्रम में पूर्वाध्यक्ष मनोज कुड़ी जी के मार्गदर्शन में उनके संरक्षण हेतु ड्रीपिंग सुविधा भी उपलब्ध करवाती है। 

आज के कार्यक्रम में रोटरी सहायक प्रांतपाल रोटे डॉ मनोज कुड़ी, क्लब अध्यक्ष रोटे गोपाल अग्रवाल, सचिव रोटे सुनील चमडिया, प्रकल्प संयोजक रोटे डॉ सी एस मोदी, रोटे जगदीप सिंह ओबेरॉय, वरिष्ठ रोटे विपिन लड्ढा, शरद कालड़ा, ऋषि धामू आदि के साथ वरिष्ठ चिकित्सक एवम नर्सिंगकर्मियों ने पौधारोपण में सहयोग प्रदान किया।

Post a Comment

0 Comments