Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर-दिल्ली वाया जयपुर जाने वाले हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर

India-1stNews




हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। बीकानेर से दिल्ली वाया जयपुर जाने वाली फ्लाइट अब सप्ताह में तीन दिन नाल एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी। इससे पहले यह सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को उड़ान भरती थी। अब यह प्रत्येक बुधवार को भी बीकानेर-दिल्ली वाया जयपुर के बीच उड़ेगी। बीकानेर के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल इस संबंध में लंबे समय से प्रयासरत थे, कि बीकानेर से दिल्ली के बीच उड़ान भरने वाली फ्लाइट के फेरों की संख्या बढ़े।


शुक्रवार को इस संबंध में नाल एयरपोर्ट अधिकारियों ने इसकी अधिकारिक घोषणा कर दी। फ्लाइट के फेरों में की गई बढ़ोतरी के बाद सोमवार की रुटीन फ्लाइट होगी। बुधवार 11 सितंबर से नए फेरे की पहली फ्लाइट नाल एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी। बता दें वर्तमान में बीकानेर से दिल्ली वाया जयपुर फ्लाइट का संचालन एलाइंस एयर कंपनी कर रही है।

नाल एयरपोर्ट से बीकानेर-दिल्ली वाया जयपुर फ्लाइट के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। केवल उसके फेरे सप्ताह में दो से बढ़ाकर तीन किए गए हैं। एलाइंस एयर कंपनी के ट्रैफिक प्रबंधक जोरावर सिंह चौहान ने बताया कि फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 12.45 बजे रवाना होगी, जो जयपुर दोपहर 1.40 बजे पहुंच जाएगी। यही फ्लाइट जयपुर से बीकानेर के लिए दोपहर 2.10 बजे बीकानेर के लिए उड़ान भरेगी, जो बीकानेर नाल एयरपोर्ट दोपहर 3.10 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

बीकानेर से दिल्ली या जयपुर जाने वाले यात्रियों के लिए नाल एयरपोर्ट से फ्लाइट का समय दोपहर 3.35 बजे रहेगा। यह फ्लाइट जयपुर शाम 4.35 बजे पहुंचेगी। वहां से दिल्ली के लिए शाम 5 बजे फ्लाइट उड़ान भरेगी, जो दिल्ली शाम 6.05 बजे पहुंच जाएगी। स्टेशन प्रबंधक जोरावर सिंह चौहान ने कहा कि फ्लाइट के फेरों में बढ़ोतरी होना अच्छे संकेत हैं।

यात्रियों की सुविधा में होगी बढ़ोतरी
बीकानेर से दिल्ली वाया जयपुर जाने वाली फ्लाइट में लगातार यात्रीभार में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी। वहीं बीकानेर से अन्य राज्यों में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए वर्तमान फ्लाइट के फेरों में बढ़ोतरी की मांग भी लगातार उठ रही थी। ऐसे में बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल वर्तमान फ्लाइट के फेरों में बढ़ोतरी और नए राज्यों के लिए फ्लाइट शुरू करने के लिए प्रयासरत थे। बीकानेर-दिल्ली वाया जयपुर फ्लाइट के फेरों में बढ़ोतरी से ना केवल यात्रियों को मिलने वाली सुविधा में इजाफा होगा, बल्कि उन्हें दूसरे राज्यों की फ्लाइट भी आसानी से मिल सकेगी। उल्लेखनीय है कि बीकानेर-दिल्ली वाया जयपुर की फ्लाइट में अधिकांश दिनों में पैसेंजर लोड 100% रहता है।

"फिलहाल बीकानेर-दिल्ली वाया जयपुर की फ्लाइट के फेरों में बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रयासों से जल्द ही फ्लाइट की संख्या में भी बढ़ोतरी हो सकेगी।"
राजेंद्र सिंह बघेल, डायरेक्टर, नाल एयरपोर्ट, बीकानेर

Post a Comment

0 Comments