Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर : RUB का हाइट बैरियर टूटा, ट्रोले पर लटका, बोलरो से टकराया, पांच जिंदगियां बची

India-1stNews




बीकानेर@ कोलायत के गुरूवार को एक हैरान करने वाला हादसा हुआ। बस, गनीमत यह रह गई कि इसमें किसी की जान नहीं गई। एक क्षण की देरी पांच जिंदगियों पर भारी पड़ सकती है। पूरे मामले में रेलवे प्रशासन पर लापरवाही और अनदेखी का आरोप लगाया जा रहा है।

इतना गंभीर हादसा

घटना कोलायत के झझु चौराहा स्थित रेलवे अंडर पास की है। यहां रेलवे ने अंडरब्रिज से गुजरने वाले वाहनों की ऊंचाई निर्धारित रखने के लिए लोहे का भारी भरकम हाइट बेरियर लगा रखा है। गुरुवार को एक ट्रक ट्रोला यहां से गुजरा तो बेरियर टूटकर ट्रक टोले पर अटक गया। ट्रक भी कुछ दूर तक उसको लिए हुए चला और अचानक सामने से आ रही एक बोलेरो से जाकर यह बेरियर टकरा गया। गनीमत यह रही कि ठीक उसी वक्त ट्रक का ब्रेक लग गया। ब्रेक लगने में चंद सेकंड की भी देरी होती तो बोलेरो में सवार खारिया पतावतान के सरपंच सहित पांच लोगों की जान पर संकट खड़ा हो जाता।

गाड़ी में सवार लोगों ने माना जान पर संकट

हादसा का खौफ घटना के कई देर बाद तक बोलेरो सवारों के चेहरों पर देखा गया। गाड़ी में मौजूद खारिया पतावतान के सरपंच घटना के बाद गाड़ी से उतरकर पास ही शिवप्रकाश उपाध्याय की दुकान पर जाकर बैठ गए। बोले, अब भी धड़कन सामान्य नहीं हो रही है। एकबारगी तो लगा कि आज जान जाएगी। बचना एक चमत्कार की तरह लग रहा है।

Post a Comment

0 Comments