बीकानेर@ जसरासर पुलिस ने सतकर्ता से कार्यवाही करते हुए एक साइबर ठग को डिटेन कर उसे गिरफ्त में ले लिया। एसएचओं संदीप पूनिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्त में आया आरोपी साइबर ठग सहाबूदीन पुत्र बुद्दी खान मेव जिला सौरथल का रहने वाला है। एसएचओं ने बताया कि थाना इलाके के परिवादी राजाराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेरे वॉट्सअप नम्बर पर अनजान नम्बरों से वॉट्सअप कॉल आया। कॉल करने वाले ने मेरी एडिट की हुई फोटो भेजकर रूपयों की मांग की, रूपये नहीं भेजने पर फोटो वायरल करने की धमकी देकर बीस लाख पचास हजार रूपये की ठगी कर ली।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने सजगता से जांच कार्यवाही कर साईबर ठगी में प्रयुक्त किए गए मोबाईल नम्बरों की कॉल डिटेल प्राप्त कर तकनीकी रूप से साइबर ठग का पता लगाकर गिरफ्तार कर लिया। इसके गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
एसएचओं ने बताया कि गिरोह के लोग भोले भाले लोगों को पेंशन आदि का लालच देकर उनके नामों से बैंक खाते खुलवाते है, उन बैंक खातों का उपयोग ठगी की रकम करते है। ऐसे लोगों से ही अगूठे लगवाकर उनके नाम से फर्जी सिमें खरीदकर उन मोबाईल नम्बरों को उपयोग अनजान लोगों से ठगी करने में काम में लेते है। पुलिस की इस कार्यवाही में थाने के कांस्टेबल सुमित कुमार, शिवप्रकाश और कैलाश की अहम भागीदारी रही।
0 Comments