बीकानेर: 55 वर्षीय व्यक्ति की मारपीट से मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम
बीकानेर@ मारपीट में घायल एक व्यक्ति की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार सर्वोदय बस्ती निवासी पप्पू खान (55) पुत्र बलु खान के साथ एक सितंबर को बजरंग धोरे के पास मारपीट हुई थी। उसके बाद से पप्पू खान का पीबीएम अस्पताल में ईलाज चल रहा था, आज सुबह ईलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार परिजनों ने आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया है। फिलहाल शव मोर्चरी में है, जहां पुलिस भी पहुंची हुई। मोर्चरी के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर लोगों ने बताया कि एक सितंबर को पप्पू खां को आरोपी कोठारी हॉस्पिटल के पास से उठाकर ले गए और बजरंग धोरे पास ले जाकर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। उसके बाद घायल पप्पू खां को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में परिवाद दिया गया,
लेकिन मुक्ताप्रसाद पुलिस ने यह कहते हुए एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया कि घटना स्थल उनके क्षेत्राधिकार में नहीं है, ऐसे में वे नयाशहर पुलिस थाने जाए। नयाशहर पुलिस थाना पुलिस ने भी घटनास्थल मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र का बताते हुए कार्रवाई करने से मना कर दिया। इस तरह पुलिस द्वारा कार्रवाई करने की बजाय पीडित परिवार को इधर-उधर भटकाये रखा, एफआईआर दर्ज कार्रवाई नहीं की। खलिल अहमद ने बताया कि घटना स्थल मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र के अंदर आता है, लेकिन कार्रवाई करने के बजाय पीडित परिवार को इधर- उधर भेजते रहे, जिस कारण न तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हुई और न पीडित का सही इलाज हुआ। जिसके कारण आज पप्पू खां की ईलाज के दौरान मौत हो गई। खलिल ने बताया कि हमारी मांग है कि पुलिस तुरंत प्रभाव वे हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। अन्यथा बॉडी नहीं ली जाएगी।
0 Comments