Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

युवक ने फांसी लगाई, किशोरी ने कीटनाशक पीया, महिला-पुरुष कुंड में डूबे, अलग-अलग मामलों में 9 जनों ने गवाई जान

India-1stNews




युवक ने फांसी लगाई, किशोरी ने कीटनाशक पीया, महिला-पुरुष कुंड में डूबे, अलग-अलग मामलों में 9 जनों ने गवाई जान

जिले भर में विभिन्न हादसों में 9 जनों ने अपनी जान गवां दी है। नई टैक्सी लाने का कहकर निकले एक युवक ने घर के पास ही सुने मकान में जाकर फंदा लगा लिया। एक अन्य युवक की कुंड में गिरने से मौत हो गई। खेत में कीटनाशक की बोतल में पानी पीने से एक बालिका की मौत हो गई। वहीं ट्यूबवैल चालू करने के दौरान लगे करंट से एक नौजवान की जान चली गई। दो अलग अलगे हादसों में पशुओं के सामने आ जाने से हुई बाइक दुघर्टनाओं में दो जनों ने प्राण गवां दिए। एक अन्य युवक खेत में सांप काट लेने से मौत का शिकार हो गया व एक अन्य जने की तबीयत बिगड़ जाने से मौत हो गई।

नई टैक्सी लाने का कहकर निकले युवक ने फंदा लगाकर दी जान।
नापासर निवासी 30 वर्षीय संजय पुत्र श्यामसुदंर भार्गव घर गुरूवार सुबह अपने घर से नई टैक्सी लाने का कहकर घर से निकला। युवक ने घर के पास ही पड़े एक सुने मकान में जाकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के छोटे भाई पुखराज ने पुलिस को रिपोर्ट दी और मामले की जांच थानाधिकारी जसवीर कुमार को दी गई है। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

कीटनाशक के असर से बालिका की मौत।
नापासर थाना क्षेत्र के गांव रूणिया बड़ा बास निवासी 14 वर्षीय बालिका आरती पुत्री शिवलाल सांसी ने 13 सितंबर को अपने खेत में फुवारों से दवा की बोतल में पानी भरकर पी लिया। जिससे जहर शरीर में चला गया और पीबीएम में ईलाज के दौरान बालिका की गुरूवार को मौत हो गई। पिता ने पुलिस को रिपोर्ट दी और पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मामले की जांच थानाधिकारी जसवीर कुमार करेंगे।

महिला-पुरुष अलग-अलग जगह कुंड में डूबे
कुंड में डूबने की दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। नापासर थाना क्षेत्र के गांव कल्याणसर निवासी 31 वर्षीय हड़मान पुत्र सुखाराम ब्राह्मण गुरूवार शाम को पानी पीने के लिए कुंड से पानी निकाल रहा था। तभी उसका पैर फिसल जाने से वह कुंड में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक के छोटे भाई बाबूलाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी है व पुलिस ने शव नापासर सीएससी के मोर्चरी में रखवाया है। मामले की जांच थानाधिकारी जसवीर कुमार को दी गई है।

दूसरी ओर सेरूणा थाने में 35 वर्षीय महिला की कुंड में डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है। बापेऊ निवासी बीरमनाथ ने पुलिस को बताया कि उनकी 35 वर्षीय भाभी मंजू पत्नी बीरबलनाथ की अचानक पानी के कुंड में डूब जाने से मौत हो गई।

करंट की चपेट में आया नौजवान, गवांई जान।
नोखा थाना क्षेत्र के गांव सिनियाला निवासी 18 वर्षीय बाबूलाल पुत्र गिरधारीलाल जाट बुधवार को सुबह 11 बजे अपने खेत में ट्यूबवैल चालू करते समय बिजली के करंट की चपेट में आ गया जिससे युवक की मौत हो गई। मृतक के पिता गिरधारीलाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी और पुलिस ने मर्ग दर्ज कर एसआई बुधाराम को जांच दी है।

तबीयत बिगड़ने से हुई एक की मौत।
नोखा थाना क्षेत्र में अज्ञात प्रभुजी दोलतदास की अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई। उसकी देखरेख कर रहें अशोक कुमार ने पुलिस को रिपोर्ट दी व मामले की जांच एसआई बुधराम को दी है।

बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त, युवक की मौत।
बीछवाल थाना क्षेत्र में भरूपावा निवासी 22 वर्षीय युवक पूनम पुत्र पेमाराम नायक 25 सितंबर रात करीब 9 बजे बड़ी ढाणी फांटा पूगल रोड के पास सड़क पर जा रहा था। अचानक पशु सामने आ जाने से उसकी मोटरसाईकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे युवक की मौत हो गई। मृतक के ताऊ भंवरलाल पुत्र धुड़ाराम नायक ने पुलिस को रिपोर्ट दी और पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मामले की जांच हैड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार को दी गई है।

गाय सामने आने से गिरा बाइक से, युवक की हुई मौत।
पूगल थाना क्षेत्र के गांव मोकमवाला निवासी 26 वर्षीय मनजीतसिंह पुत्र जग्गरसिंह बावरी की मोटरसाइकिल के आगे गाय आ जाने से मोटरसाइकिल गिर गई। इससे मनजीतसिंह को गंभीर चोटें आई और युवक की मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई गुरमीत सिंह ने पुलिस को रिपोर्ट दी और पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच थानाधिकारी को दी गई है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

सांप के काटने से युवक हुआ मौत का शिकार
रणजीतपुरा के चक 15 आरडीवाई निवासी 30 वर्षीय किसनलाल पुत्र लिक्ष्मणराम जाट को अपने खेत में काम करते समय 21 सितंबर को सांप ने काट लिया। युवक की ईलाज के दौरान तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। मृतक के चाचा के बेटे भाई हरखाराम पुत्र पेमाराम जाट ने पुलिस को रिपोर्ट दी व मर्ग की जांच चंद्रजीत सिंह भाटी को दी गई है।

Post a Comment

0 Comments