पति पर पत्नी को योजनाबद्ध हत्या करने के लिए कार सहित इंदिरा गांधी नहर में गिराने का आरोप
बीकानेर@ छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में RD 660 सियासर पँचकोसा में इंदिरा गांधी नहर में कार सहित दंपति के गिरने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. हादसे में कूदकर जान बचाने का दावा करने वाले पति के खिलाफ हादसे में जाने गंवाने वाली मृतका के परिजनों ने योजनाबद्ध तरीके से हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. शनिवार को इंदिरा गांधी नहर की आरडी 750 के पास एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने कार व मृतका का शव बरामद किया है.
मामले की जानकारी देते हुए खाजूवाला सीओ विनोद कुमार ने बताया कि छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले इंदिरा गांधी नहर की RD 660 पर एक कार गिर गई जिसमें छत्तरगढ़ के सियासर पंचकोसा निवासी अनूप धानक व उसकी पत्नी रेणू सवार थे. हांलाकि अनूप ने बताया कि वह हादसे के दौरान कूद गया और जान बच गई. इसके बाद शनिवार को कार और मृतका रेणू का शव इंदिरा गांधी नहर की आरडी 750 से बरामद किया गया. मृतका रेणू के परिजनों ने बताया कि दोनों के बीच अकसर लड़ाई-झगड़े होते रहते थे और उसी के चलते पति अनूप धानक ने योजनाबद्ध तरीके से पत्नी की जान लेली.
मृतका रेणू के पिता चिड़ावा निवासी भगवानाराम ने पति अनूप धानक पर योजनाबद्ध तरीके से पत्नी रेणु की हत्या कर इंदिरा गांधी नहर में कार सहित धकेल धकेलने का मुकदमा छत्तरगढ़ पुलिस थाना में दर्ज करवाया. जिसमें अनूप धानक के अलावा सुंदर धानक, शंकर धानक, कांता निवासी RD 660 सियासर पँचकोसा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है. इसके बाद छत्तरगढ़ पुलिस ने आरोपी पति अनूप को राउंडअप किया है और पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया मामला हत्या का ही है. मामले में गहनता से पूछताछ चल रही है।
दहेज के लिए होती रहती थी कहासुनी
रेणु के पिता भगवान राम ने रविवार को थाना छतरगढ़ में रिपोर्ट दी है। उन्होंने कहा कि मेरा दामाद अनूप कुमार मेडिकल स्टोर पर काम करता है। मेरी बेटी की हत्या की गई है। उसके पति अनूप ने हत्या की है। मेरी बेटी और दामाद अनूप के बीच दहेज को लेकर कहासुनी होती रहती थी। दहेज के लिए मेरी बेटी को परेशान किया जा रहा था। प्लानिंग के तहत मेरी बेटी की हत्या की गई है। मामले की जांच खाजूवाला सीओ विनोद कुमार कर रहे हैं।
0 Comments