Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में देर रात को फूंके टायर, किया रास्ता जाम, BKSEL बता रही UIT का पोल, लापरवाही में गायों की मौत

India-1stNews




बीकानेर में देर रात को फूंके टायर, किया रास्ता जाम, BKSEL बता रही UIT का पोल, लापरवाही में गायों की मौत


बीकानेर में मंगलवार रात एक बार फिर लोगों का गुस्सा फूटा। सड़क पर उतर आये और टायर जलाकर रास्ता जाम कर दिया। घटना पवनपुरी कॉलोनी की है यहां गुस्साये लोगों के सड़क पर उतरने और रास्ता जाम करने की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई।

यह है मामला

दरअसल पवनपुरी शनि मंदिर इलाके के खंभों में करंट आने से दो गायें मर गई। लोगों का कहना था कि आये दिन करंट के झटके लगते हैं। कभी जनहानि भी हो सकती है। बार-बार शिकायत, आग्रह के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे मंे परेशान होकर प्रदर्शन और जाम करने पर उतारू होना पड़ा है।

जाम की खबर के साथ ही जहां पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे वहीं यूआईटी, नगर निगम और बिजली कंपनी के प्रतिनिधि भी पहुंचे। प्रदर्शन कर रहे पार्षद मनोज बिश्नोई, दिनेश मोदी, भवानीसिंह, कमलश्रीमाली आदि से बातचीत की लेकिन आक्रोशित प्रदर्शनकारी स्थायी व्यवस्था करने पर अड़ गये। एकबारगी तो आक्रोश इतना बढ़ गया कि मृत गायों के साथ कलेक्टर कूच तक का ऐलान कर दिया। बाद में समझाइश के बाद आखिरकर मौके पर से मृत गायों को हटाया गया।

Post a Comment

0 Comments