बार एसोसिएशन बीकानेर के एक प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष रघुवीर सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन जिला कलेक्टर बीकानेर को सौंप कर आरएएस अधिकारी प्रियंका बिश्नोई के इलाज में लापरवाही करने वाले वसुंधरा हॉस्पिटल के चिकित्सकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। बार एसोसिएशन बीकानेर के मीडिया सचिव अनिल सोनी ने बताया कि स्वर्गीय प्रियंका बिश्नोई बार एसोसिएशन बीकानेर के अधिवक्ता रछपाल बिश्नोई की पुत्री थी जो एक ईमानदार व मिलनसार व्यक्तित्व की अधिकारी थी। जिसका दुर्भाग्य से वसुंधरा हॉस्पिटल जोधपुर के चिकित्सकों की घोर लापरवाही के कारण निधन हो गया। बार काउंसिल के सदस्य कुलदीप शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय प्रियंका बिश्नोई के लगातार 15 दिनों से तड़पते तड़पते हुई मौत पर प्रदेश के आमजन, प्रशासनिक अधिकारी,बार एसोसिएशन बीकानेर एवं परिवारजन की भावनाओं का सम्मान करते हुए वसुंधरा अस्पताल एवं ऑपरेशन में शामिल डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई कर गिरफ्तार करे। बार एसोसिएशन के सचिव भंवरलाल बिश्नोई ने कहा कि जोधपुर कलेक्टर और राज्य सरकार द्वारा गठित डॉक्टर की कमेटियों द्वारा राज्य सरकार को सौंप गई रिपोर्ट तथा वसुंधरा अस्पताल में चल रहे इलाज की बीएचटी की प्रति भी परिजनों को दिलवाई जावे ताकि समाज में स्पष्ट संदेश जाए कि आइंदा ऐसी लापरवाही किसी भी अस्पताल में डॉक्टर के द्वारा नहीं की जा सके। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र पाल शर्मा, किशन लाल सांखला,प्रेम बिश्नोई, रविकांत वर्मा, मीडिया सचिव अनिल सोनी, कंवरलाल शर्मा, ओमप्रकाश बिश्नोई, प्रहलाद जाखड़, हनुमान बिश्नोई, फुलचंद चौधरी, श्रवण भादू, शिवलाल लॉयल, बी एल जाट सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित थे।
0 Comments