Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के आवास पर फायरिंग, लॉरेंस,रोहित गोदारा गैंग ने ली हमले की जिम्मेदारी!

India-1stNews




मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के कनाडा के वैनकूवर में स्थित घर के बाहर फायरिंग की खबर मिल रही है. जहां अज्ञात हमलावरों ने एपी ढिल्लों के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. घटना को लेकर भारत में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है. इसी बीच एक वायरल पोस्ट के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा द्वारा लिये जाने की भी बात सामने आ रही है. हालांकि ये घटना 1 सितंबर को हुई थी, जिसकी जानकारी अब मिली है.

पंजाबी सिंगर और रैपर एपी ढिल्लों हाल ही में सलमान खान के साथ ‘ओल्ड मनी’ गाने में दिखाई दिए थे. इसी के चलते आपत्ति दर्ज करवाते हुए हमला करवाने की बात कही जा रही है. वारदात से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. जिसका दावा किया जा रहा है कि ये मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों का कनाडा स्थित घर है.

वहीं हमले को लेकर एक मैसेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के रोहित गोदारा द्वारा हमले की जिम्मेदारी लिये जाने की बात लिखी गई है. फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा गया कि- राम राम जी सारे भाईयों को. 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर हमने फायरिंग हुई है, जिसमें एक विक्टोरिया आइलैंड और Woodbridge Toronto है. इसकी जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेश बिश्नोई ग्रूप) लेता हूं. ”विक्टोरिया आईलैंड वाला घर एपी ढिल्लों का है. ये बड़ी फीलिंग ले रहा है. सलमान खान को गाने में लेके, तेरे पर आए थे, फिर या तो आता बाहर और दिखाता अपने एक्शन करके. जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो, हम एक्चुअल में जी रहे हैं वो लाइफ. अपनी औकात में रहो नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे.”



Post a Comment

0 Comments