बीकानेर@ श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में युवक द्वारा ट्रेन से कटकर जान देने के मामले में मृतक की मां द्वारा उसकी पत्नी व दो अन्य लोगों पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज करवाया है।
सरकारी स्कूल में शिक्षक विनोद कुमार की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक की माँ 60 वर्षीय रोशनी पत्नी नानकसिंह जाट निवासी ढाणी भाकर सिवानी, जिला भिवानी, हरियाणा ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादिया ने मृतक की पत्नी मंजू, उसके भाई मोहनलाल, साथी शिक्षक बजरंगलाल के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप लगाए है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि विनोद का विवाह 3 जुलाई 2020 को मंजू पुत्री हवासिंह निवासी द्वारका बाढडा, चरखी दादरी के साथ हुआ था। उन्होंने बताया कि मृतक विनोद 80 प्रतिशत विकलांग था और उसका एक पैर प्लास्टिक का लगा हुआ था। उसकी पत्नी उसे तंग परेशान करते हुए मारपीट करती, साले ने स्कूटी छीन ली व दोनों रूपए मांगते, साथी शिक्षक उससे द्वेष रखता था। मृतक की पत्नी व साथी शिक्षक में गलत संबंध थे जिनसे परेशान होकर उसने 14 सितंबर को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी इंद्रकुमार को सौंप दी गई है।
0 Comments