बीकानेर: दलित ने पहले बाल कटवा लिए तो तोड़ दी टांग, तीन मामले दर्ज
बीकानेर में दलित के साथ मारपीट का हैरान करने वाला मामला सामने आये है। आरोप है कि दलित की इसलिये मार-मारकर टांग तोड़ दी क्योंकि उसने सैलून में सवर्ण से पहले बाल कटवा लिये थे। पीड़ित के बेटे की ओर से रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। मामला दर्ज कर जांच सीओ गंगाशहर शालिनी बजाज को सौंपी गई है।
पुलिस से मिली रिपोर्ट के मुताबिक बीकानेर शहर से सटते हिम्मतासर निवासी चोरूराम पुत्र भंवरराम नायक ने नापासर थाने में लिखित रिपोर्ट दी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक रामसिंह और करणीसिंह ने भंवरराम नायक को रोककर इतना पीटा कि उसकी टांग टूट गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों में इस बात की नाराजगी थी कि दलित होने के बावजूद सैलून में भंवरराम ने पहले कटिंग क्यों करवा ली? आरोप है कि पिटाई करते वक्त जातिसूचक गालियां भी निकाली। मामला गंभीर होने से नापासर थाने में दर्ज इस रिपोर्ट की जांच सीओ शालिनी बजाज कर रही है।
नापासर में दलित से मारपीट
नापासर मं ही मारपीट करने का एक और मामला सामने आया है। नापासर के विशल मेघवाल ने आरोप लगाया है कि बालाजी किराणा स्टोर के आगे उसके साथ मारपीट की गई। मारपीट करने वालों में धमेन्द्र मूंड सहित तीन और व्यक्ति शामिल थे। इस मामले की जांच भी सीओ शालिनी बजाज कर रही हैं।
सेंगाल धोरे पांचू में नाबालिग दलित को पीटने का आरोप
नाबालिग दलित को पीटने का एक और मामला पांचू में दर्ज हुआ है। कक्कू निवासी पूनाराम मेघवाल ने आरोप लगाया है कि दिनेश व नवरत्न निवासी सेंगाल धोरा ने उसके नाबालिग पुत्र नारायण राम के साथ मारपीट की। पांचू थाने में दर्ज इस मामले की जांच सीओ हिमांशु शर्मा कर रहे हैं।
0 Comments