Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: धरना समाप्त, मुआवजे सहित इन मांगों पर बनी सहमति!

India-1stNews




बीकानेर में भूतनाथ फीडर पर काम कर रहे बिजली कंपनी के कर्मचारी तेजकरण मेघवाल की मौत के मामले में जिला प्रशासन, कंपनी और धरनार्थियों के बीच समझौता हो गया है।

कांग्रेस के जिला महासचिव तोलाराम सियाग ने बताया कि, बिजली कंपनी ने सभी मांगे मानने के बाद धरना स्थगित कर दिया है। मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा और बिजली कंपनी की ओर से एक मुश्त 25 लाख रुपए दिए जाएंगे।साथ ही, वेंडर कंपनी 5 लाख रुपए और कंपनी के अधिकारियों द्वारा डोनेशन कर 5 लाख रुपए, राजस्थान विद्युत वितरण बोर्ड द्वारा 5 लाख रुपए, 5 लाख रुपए सरकारी योजना से और एससी/एसटी मुकदमें मिलने वाले परिलाभ के रूप में 3 लाख रुपए परिजनो दिए जायेंगे। साथ ही, इसके अलावा मृतक की पत्नी को एक संविदा पर नौकरी और आजीवन पेंशन दी जाएगी। बिजली कंपनी में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों के लिए कुछ मांगों पर सहमति बनी है। जिसमें सभी कर्मचारियों का 25 लाख का बीमा होगा। जिसके चलते अब धरना स्थगित कर दिया है। अगर जिला प्रशासन द्वारा सभी वादे पूरे नहीं किए गए तो वापिस धरना दिया जाएगा।वही आज के धरने में पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल, युवा कांग्रेस नेता सुभाष स्वामी, सुरेंद्र डोटासरा व आदि उपस्थिति रहे।

Post a Comment

0 Comments