बीकानेर 28 सितंबर । गुरुवार 26 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे मुक्ता प्रसाद भीम नगर निवासी तेजकरण मेघवाल करंट की चपेट में आ गया। उसे एवं अस्पताल भर्ती कराया गया जिसे आज सुबह 6:00 बजे मृत घोषित कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज कारण सुपरवाइजर का काम करता था लाइनमैन की अनुपस्थिति में उसको कंपनी के अधिकारियों ने जबरदस्ती चालू लाइन के खंभे पर चढ़ने के लिए मजबूर किया। जैसे ही इसकी मृत्यु की सूचना फैली मोर्चरी के आगे मेघवाल समाज सहित 36 काम के लोग पहुंचना शुरू हो गए।
लगभग 9:00 बजे के आसपास मोर्चरी के आगे 400-500 लोग इकट्ठा हो गए जिसमें मुख्य रूप से पूर्व काबिना मंत्री गोविंद राम मेघवाल, जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोडा, सुभाष स्वामी, सुरेंद्र सिंह डोटासरा, प्रफुल्ल हटीला, मनोज जनागल, वसीम फिरोज अब्बासी, पूनम मेघवाल, रवी, दीपक अरोड़ा , आजम अली, सुनील गैधर, अब्दुल वाहिद, यूनुस अली, अरूण व्यास, मगनीराम केडली सहित सैकड़ो की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और बिजली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई दिनभर मोर्चरी के आगे धरना रहा कंपनी के अधिकारी वार्ता के लिए आए उन्होंने 10 लख रुपए तथा ₹500000 पीएफ फंड के देने की पेश की जिसको ठुकरा दिया गया। और सभी प्रदर्शनकारी कंपनी के कॉरपोरेट ऑफिस पवनपुरी पहुंचे लेकिन कंपनी के अधिकारियों को भनक लग गई सभी लोग वहां ताला लगाकर भाग गए। धरना स्थल पर मौजूद सिस्ट मंडल ने अपना मांग पत्र दिया जिसमें मृतक के परिवार को कम से कम एक करोड रुपए आर्थिक सहायता दूसरी मांग मृतक की पत्नी को संविदा पर नौकरी तीसरी मांग कंपनी के दो अधिकारियों की गिरफ्तारी सहित कई मांगे रखी।
कंपनी के अधिकारियों के साथ वार्ता विफल रही तत्पश्चात मृतक के भाई के द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई जो कि जोनल चीफ इंजीनियर एनके जोशी कंपनी के सीईओ जयंत चौधरी एन प्रवीण शर्मा प्रवीण बिश्नोई सहित सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है सामूहिक रूप से सभी लोगों ने मृतक की आर्थिक सहायता के लिए ₹6 लाख का मौके पर नगद कलेक्शन सहायता राशि इकट्ठी की तथा दो प्लॉट 25× 50 के तीनों बच्चों की शिक्षा दीक्षा के लिए जिम्मेदारी सहित लोगों ने खुलकर सहायता की। सोमवार से अनिश्चितकालीन धरने का आह्वान किया गया है। पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल के अध्यक्षता में जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। कंपनी के लगभग 60 प्राइवेट कर्मचारी मौके पर मौजूद थे उन्होंने काम बंद करने की घोषणा की है जब तक तेजकरण को न्याय नहीं मिलेगा प्राइवेट लोग काम नहीं करेंगे और ना ही किसी को करने देंगे
धरना स्थल पर टेंट व जल की व्यवस्था अन्ना राम मेघवाल द्वारा की जाएगी तथा भोजन की व्यवस्था समस्त पार्षदों के द्वारा की जाएगी।
0 Comments