-मुकेश पूनिया-
बीकानेर। जिले के सिस्टम में नारी शक्ति का वर्चस्व लगातार बढ़ता जा रहा है,जानकारी में रहे कि यहां डिविजनल कमिश्रर श्रीमति वंदना सिंघवी और कलक्टर की पोस्ट पर श्रीमति नम्रता वृष्णि तैनात है। वहीं सशक्त नारी शक्ति के रूप में आईपीएस तेजस्वनी गौतम जिला पुलिस अधीक्षक का जिम्मा संभाल रही है। इनके अलावा बीते चौबीस घंटो में हुए प्रशासनिक फेरबदल में आईएएस अर्पणा गुप्ता सचिव नगर विकास न्यास के पद पर लगाया गया है। शुक्रवार देर शाम हुए आरएएस अफसरों के तबादलों में भी बीकानेर में पांच महिला अफसरों को तैनाती दी गई है। इनमें सुश्री सुनिता चौधरी को अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा,पहले से तैनात रचना भाटिया को राजस्व अपील अधिकारी,सविना विश्रोई को एसडीएम लूणकरणसर का जिम्मा दिया गया है,जबकि श्रीमति देवयानी को नयी पोस्टिंग के तहत रजिस्ट्रार राजूवास का जिम्मा सौंपा गया है। इसी तरह सुश्री सुशीला वर्मा को उप निदेशक स्थानीय निकाय के पद पर लगाया गया है। जबकि सीओ गंगाशहर के तौर पर आरपीएस शालिनी बजाज पहले से तैनात है। खास बात तो यह है कि विधानसभा में बीकानेर की दो महिला विधायक दस्तक दे चुकी है,इनमें बीकानेर पूर्व से सुश्री सिद्धी कुमारी और नोखा से श्रीमति सुशीला रामेश्वर डूडी शामिल है। जबकि नगर निगम मैयर के तौर श्रीमति सुशीला कंवर सशक्त जनप्रतिनिधि का जिम्मा संभाल रही है।
0 Comments