Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: हादसे के शिकार घायल हेड कांस्टेबल की मौत, सीसीटीवी में दिखा हादसा

India-1stNews




बीकानेर: हादसे के शिकार घायल हेड कांस्टेबल की मौत, सीसीटीवी में दिखा हादसा




बीकानेर के नापासर थाने में कार्यरत हेड कॉन्स्टेबल को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे गंभीर घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। पुलिस अज्ञात वाहन को ढूंढने का काम शुरू कर दिया है।

नापासर थाने के हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार नापासर थाने से शाम को बीकानेर शहर में स्थित अपने घर बच्चो के पास जा रहे थे। वैष्णो धाम के पास उतर कर घर जाने की तैयारी में थे, तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

वैष्णोधाम मंदिर के पास बेटे को मोटर साइकिल लाने का कहा। इसी दौरान नेशनल हाइवे पर कोई अज्ञात वाहन ने हेड कॉन्स्टेबल राजेश को पीछे से जबरदस्त टक्कर मारी। राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। राजेश के सिर में गंभीर चोट लगी। उन्हें पीबीएम में ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में भर्ती किया गया, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर सहित अन्य पुलिस अधिकारी इस हादसे की सूचना मिलते ही पीबीएम पहुंच गए। नापासर थानाधिकारी जसवीर ने बताया कि राजेश की हालत गंभीर थी। वहीं टक्कर मारने वाले वाहन को ट्रेस कर लिया, पुलिस ने चालक संदीप जाट को राउंडअप किया है।

नापासर पहुंची पार्थिव देह

हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार की पार्थिक देह उनके गांव झुंझुनू लेकर गए है। इस दौरान नापासर रेलवे क्रासिंग के बाहर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस से पहले पीबीएम में गार्ड ऑफ़ ऑनर के साथ ससम्मान विदाई दी गई, पुलिस ने अधिकारियों ने नम आखो के साथ अपने साथी को विदा किया, एसपी कावेंद्र सिंह सागर,आईपीएस रमेश,एएसपी दीपक शर्मा, प्यारेलाल, सीओ श्रवण दास, शालिनी बजाज, अधिकारी मनोज शर्मा, सुरेंद्र पचार, कुलदीप सिंह चारण, गोविंद सिंह चारण, अरविंद कुमार सहित तमाम थानाधिकारी ने पुष्प अर्पित कर नमन किया।

Post a Comment

0 Comments