Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: किसान के खेत में मिला बम, निरोधक दस्ते ने किया डिफ्यूज

India-1stNews




2 महीने पहले बीकानेर के लूणकरणसर में किसान के खेत में मिले बम को निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज किया। इसके लिए वन-विभाग की नर्सरी में 3 से 4 फीट का गड्ढा खोदकर आसपास मिट्टी के कट्टे रखे गए। इसके बाद रिमोट के जरिए ब्लास्ट किया। इस धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।




लूणकरणसर SHO गणेश कुमार विश्नोई ने बताया- करीब 2 महीने पहले मलकीसर की रोही के एक किसान को बम दिखाई दिए थे। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। मौके पर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया तो 1 जीवित बम मिला था। उसको लूणकरणसर पुलिस की सुरक्षा में रखा गया था। ताकि कोई हादसा ना हो। करीब 2 महीने के बाद 24 इन्फैंट्री डिवीजन के मेजर अमित मुंढे के नेतृत्व में भारतीय सेना का बम निरोधक दस्ता बीकानेर से सोमवार को लूणकरणसर पहुंचा और बम का निस्तारण किया।

तेज धमाके के साथ फटा

इस कार्रवाई में भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते ने लूणकरणसर की वन विभाग की नर्सरी एक गड्ढे में डाला। इसके बाद बम को वायर की मदद से रिमोट से जोड़ा। इसके बाद एक तेज धमाके के साथ उड़ाया गया। धमाके की आवाज से एक बार तो ग्रामीण सहम गए लेकिन, जब उन्हें इसकी सूचना मिली तो राहत की सांस ली।

घातक था बम

सेना के मुताबिक यह एक घातक विस्फोटक बम था। जिससे संपत्ति और मानव जीवन को भी नुकसान हो सकता था। 24 इन्फैंट्री डिवीजन के मेजर अमित मुंढे ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे सुरक्षित क्षेत्र में पहुंचाया। पुलिस कर्मियों ने सुरक्षा के लिए क्षेत्र की घेराबंदी की। विस्फोट के बाद सेना की टीम द्वारा विस्फोट स्थल को साफ किया।

Post a Comment

0 Comments