बीकानेर: घर मे घुसकर की मारपीट, लगाई आग, पति-पत्नी का झगड़ा पहुंचा थाने में
कोतवाली थाना पुलिस एक पति-पत्नी के बीच हुई मारपीट के बाद परस्पर मुकदमे दर्ज किए हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र में जैन पाठशाला के पीछे के निवासी 40 वर्षीय सतीश कुमार सोनी ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की शाम लगभग पौने पांच बजे उसकी पत्नी पत्नी मोनिका, ससुर गोपाल, सास ललिता, साला सुनील, साले की पत्नी सुनीता और साले के बेटे जेबिन ने जबरदस्ती घर में घुसकर ईंट, पत्थर व लोहे के सरिये से उसकी पिटाई की। पुत्र को छीनकर ले जाने का प्रयास किया। जाते समय घर से रुपये ले गए और घर को आग से जलाने का प्रयास किया।
दूसरी ओर सतीश की पत्नी मोनिका सोनी जो वर्तमान में अपने पीहर सनुारों की बड़ी गुवाड़ में रहती है ने पुलिस को दर्ज मामले में बताया कि गुरुवार 12 सितंबर को दोपहर बाद लगभग पौने पांच बजे वह मुडिया मालियों के मोहल्ले में अपने ससुराल अपने कपड़े लेने अपनी भाई व भाभी के साथ गई थी। वहां पहुंचने पर जेठ इन्द्र प्रकाश, ससुर मूलचंद, पति के मौसी का लड़के अमित आदि ने उसे व उसके भाई-भाभी को पीटा। आभूषण चोरी का इल्जाम लगाते हुए कपड़ों की गठरी को खोलकर देखा। गठरी में कुछ नहीं मिला तो उसमें आग लगा दी। धमकी दी। हम लोग बिना कुछ लिये वहां से वापस अपने घर आ गए।
पुलिस ने इन दोनों मामलों में सतीश की रिपोर्ट पर गोपाल सोनी, ललिता सोनी, मोनिका, सुनीता, सुनील, जेबिन, विकास, पंकज के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं मोनिका सोनी की रिपोर्ट पर इन्द्रप्रकाश, सतीशकुमार व मूलचंद के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल हनुमान सिंह को सौंपी गई है।
0 Comments