Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा: साइंस पार्क में हुआ सफाई अभियान, वार्डों में होगी आदर्श स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता

India-1stNews




स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा: साइंस पार्क में हुआ सफाई अभियान, वार्डों में होगी आदर्श स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता


केंद्र सरकार के निर्देशानुसार सम्पूर्ण भारत में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के प्रयास किए जा रहे हैं। नगर निगम महापौर सुशीला कंवर ने इस अभियान एक लिए 4 ब्रांड एंबेसेडर भी नियुक्त किए हैं । ब्रांड एंबेसेडर सीए सुधीश शर्मा और टीम आवर फॉर नेशन के साथ आज निगम ने साइंस पार्क में सफाई अभियान के तहत सफाई की। करीब 50 मिनट में पूरे पार्क की सफाई कर दी गई। अभियान के दौरान जय नारायण व्यास के जागरूक नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में सक्रिय भागीदारी निभाई।  नगर निगम संसाधनों की सहायता से पार्क का सारा कचरा उठा लिया गया।
महापौर ने इस दौरान पार्क में मौजूद सभी वरिष्ठजनों से वार्ता भी की। नागरिकों के निवेदन पर तत्काल संज्ञान लेते हुए महापौर ने व्यास कॉलोनी मूर्ति सर्किल पर स्थित सभी अतिक्रमण और अवैध ठेलों को अपनी मौजूदगी में हटवाया। महापौर ने मौके पर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए की अगर यह अवैध ठेले वापस आते हैं तो इन्हे जब्त कर लिया जाए।

वार्डों में होगी आदर्श स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता

महापौर सुशीला कंवर ने यू ओ नोट जारी कर निगम आयुक्त को निर्देश दिए है की स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत सभी 80 वार्डो के बीच आदर्श स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया जावे। महापौर ने निर्देशित किया है की 23 सितंबर से 30 सितंबर तक वार्डों को तैयारी करने का समय दिया जाए तथा 1 अक्टूबर को पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर मूल्यांकन किया जावे। विजेता वार्ड को 2 अक्टूबर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के समापन पर पुरस्कृत किया जाएगा। महापौर ने मूल्यांकन के लिए मापदंड भी निर्धारित किए हैं। 

महापौर ने बताया की इस अभियान का उद्देश्य आम जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ स्वच्छता को दैनिक गतिविधि में शामिल करना है। स्वच्छता सीधे रूप से जनमानस के स्वास्थ्य से जुड़ी है। स्वच्छ वातावरण में बीमारियां हो ही नही सकती । बीमारियों की पहली जड़ स्वच्छता नही होना है। इस अभियान के माध्यम से जागरूकता के साथ गतिविधियों में जन सहभागिता भी की जा रही है।

इस दौरान टीम आवर फॉर नेशन के सदस्य, निगम स्वास्थ्य अधिकारी ओम प्रकाश चौधरी, स्वच्छता निरीक्षक बुलाकी सियोता,  निगम कार्मिक, जनमानस मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments