Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

NMOPS: ओपीएस बहाली की मांग, कर्मचारियों का प्रदर्शन आज

India-1stNews





NMOPS: ओपीएस बहाली की मांग, कर्मचारियों का प्रदर्शन आज 

जिले के सभी ब्लॉक से पहुंचेंगे केन्द्र और राज्य कर्मचारी 

देशभर में यूपीएस की बजाय पुरानी पेंशन लागू करने और राजस्थान में घोषित पुरानी पेंशन को यथावत रखने की मांग पर केन्द्र और राज्य कर्मचारियों की ओर से किये जा रहे आंदोलन की कड़ी में आज देशभर में जिला मुख्यालयों पर ‘आक्रोश मार्च’ होगा।

इसी कड़ी में बीकानेर कलेक्ट्रेट पर भी कर्मचारी जुटेंगे। सभी ब्लॉक, कार्यालयों से कर्मचारियों के जुटने से भारी भीड़ होने का अनुमान देख जहां प्रशासन सतर्क हो गया है वहीं कर्मचारी भी गांव-गांव में संपर्क कर रहे हैं। बीकानेर में होने वाले प्रदर्शन में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के प्रदेशाध्यक्ष के.आर.सियाग मौजूद रहेंगे। ऐसे में प्रदर्शन को लेकर जबरदस्त तैयारी चल रही है।

प्रदेशाध्यक्ष सियाग ने बताया, बीकानेर में 26 सितंबर को शाम पांच बजे कर्मचारी मैदान में जिलेभर के कर्मचारी एकत्रित होंगे। यहां आक्रोश मार्च और सभा के साथ ही कलेक्टर के जरिये प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। प्रधानमंत्री से जहां देशभर में यूपीएस की बजाय ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग होगी वहीं मुख्यमंत्री से ओपीएस यथावत रखने की मांग होगी।

सियाग ने बताया कि नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के बैनर तले देशभर में कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं। सियाग ने केन्द्र की ओर से घोषित युनिफाइड पेंशन स्कीम की तुलना में ओल्ड पेंशन स्कीम को बेहतर बताते हुए दोनों का तुलनात्मक विवरण भी दिया। उन्होंने बताया, यह तुलना कर्मचारियों के समझ में आ गई है इसलिये ‘नो एनपीएस, नो यूपीएस, ओनली ओपीएस’ नारे के साथ देशभर में कर्मचारी लामबंद हो रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments