Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: व्यापारी को मिली 10 लाख की फिरौती की धमकी, 24 घण्टों में पुलिस ने ढूंढ निकाला कॉलर को

India-1stNews




बीकानेर के सुदर्शना नगर निवासी फड़ बाजार के एक व्यापारी को फोन पर धमकाने और रंगदारी मांगने के आरोपी का पुलिस ने रिपोर्ट होने के 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी 24 वर्षीय साबिर पुत्र शौकीन मलिक है जो पानीपत, हरियाणा के चांदनीबाग थाना इलाके का निवासी है। बीकानेर के व्यापारी को इसने किस आधार पर टारगेट बनाया इसकी अभी पड़ताल हो रही है। ऐसे में हो सकती है इस मामले में किसी स्थानीय की भी मिलीभगत हो।

सुदर्शना नगर में साई मंदिर के पास रहने वाले मनीष बादलानी के पास मंगलवार को दो अलग-अलग नंबर से कॉल आया। इस पर बात पूरी होती, इससे पहले कट हो गया। बाद में एक ऑडियो मैसेज दिया गया। जिसमें कहा गया कि दस लाख रुपए नहीं देने पर उसे बर्बाद कर दिया जाएगा और जान से मार दिया जाएगा।

मनीष ने इस संबंध में पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई है, साथ ही पुलिस को ऑडियो मैसेज भी उपलब्ध करवाया गया है। ऑडियो मैसेज के बाद फिर से कॉल आया और ये ही धमकी दी गई है। इसकी रिकार्डिंग भी पुलिस को उपलब्ध कराई गई है। मनीष सुदर्शना नगर में रहता है और उसकी फड़ बाजार में रुप चप्पल स्टोर के नाम से दुकान है।


Post a Comment

0 Comments