Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: दो भाईयों ने मिलकर की 10 लाख से अधिक की धोखाधड़ी, डिजिटल किडनैपिंग का आरोप

India-1stNews




बीकानेर@ शहर के बीछवाल थाना इलाके के रहने वाले व्यापारी ने अपने ही सीए के विरुद्ध धोखाधड़ी करने और डिजिटल किडनेप करने का मामला दर्ज कराया गया है। स्टेट वूलन मिल कोटक महिंद्रा बैंक बीछवाल इलाके के पास रहने वाले आनंद प्रकाश प्रजापत ने अपने सीए और उसके भाई के खिलाफ बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया है।

परिवादी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मेरे व मेरे परिवार के नाम कई फर्में है।इन फर्मों के व्यावसायिक कामकाज के आडिट के लिए मैंने दो भाईयों को सीए रखा हुआ हैं। व्यापारी ने अपने सीए पर उसे ब्लैकमेल, धोखाधड़ी और डिजिटली किडनेप करने का आरोप लगाया है।परिवादी ने बताया कि आरोपी सीए उसकी फर्मों से जुड़े सभी काम देखते हैं, जिसके चलते सभी कागजात उनके पास है।आरोपियों ने उससे सेल टैक्स डिपार्टमेंट में उसके फैसला करवाने के नाम पर दो तीन ब्लैंक चेक व स्टांप ले लिए । इसके बाद आरोपित ने न तो फैसला करवाया और न ही कागजात वापस लौटाएं। व्यापारी ने कई बार चैक, ऐफिडेविट के बारे में आरोपियों से जानकारी लेनी चाही, तो दोनों सीए भाई अलग-अलग बहाने बनाते टाल मटोल करते रहे। बाद में कहा कि हमें परेशान मत करो वरना अच्छा नहीं होगा। पूरे विभाग को तुम्हारे पीछे लगा देंगे। ऐसे रिटर्न भरूंगा कि पैसे भरते भरते मर जाओगे। 

परिवादी ने आरोप लगाया कि आरोपित ने उसे डिडिटल किडनेप कर लिया। दोनों भाईयों ने उसके साथ 10 लाख 93 हजार की अधिक धोखाधड़ी की।साथ ही मुझे जीएसटी,इनकम टैक्स विभाग से कार्यवाहियों में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments