बीकानेर@ दिपावली का पर्व आते ही शहर में जुआरियों की भरमार आ जाती है। पुलिस के द्वारा समय समय पर कार्यवाही की जाती है। इसी क्रम में बीकानेर एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवारी और विशाल जागिंड ने पूगल फांटे के पास बने तिरुपति अपार्टमेंट के पास जुआरियों पर छापा मारा है। जानकारी के अनुसार शहर के मुक्ताप्रसाद थाना इलाके के हस्नेन चैरिटबेल ट्रस्ट के पास एक अपार्टमेंट में एसपी को सूचना मिली कि कुछ लोग अण्डर ग्राउड में जुआ खेल रहे है। एसपी ने तुरंत अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष सौरभ तिवाड़ी व विशाल जांगिड को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पुलिस ने तुरंत मौके पर छापा मारा कर सभी को अण्डर ग्राउड में बंद कर कार्यवाही की। पुलिस के अनुसार 18 से 24 जुआरी व 2 लाख 48 हजार 600 रुपये व दस बाइक, 30 मोबाइल जब्त किये है। मौके पर एसपी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व विशाल जांगिड सहित कई पुलिसकर्मी रहे साथ ही हथियार बंद कमांडों को मौके पर तैनात किया गया था।
इन्हें किया गिरफ्तार
मुक्ताप्रसाद पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में उस्ताबारी के बाहर निवासी विक्रम बन,करमीसर फांटा निवासी सुभाष जांगिड़, सद्दाम हुसैन, भाटों का बास निवासी श्रवण कुमार राव, रामपुरा बस्ती निवासी जावेद हसन, जाकिर हुसैन, बजरंग कॉलोनी निवासी शिवशंकर मारू, भठ्ठड़ों का चौक निवासी दिनेश शर्मा, विश्वकर्मा गेट के अंदर रहने वाले रामकुमार स्वामी, माहेश्वरी भवन के पास निवासी अशोक कुमार कुम्हार, सर्वोदय बस्ती निवासी राकेश गोदारा, बंगलानगर निवासी अब्दुल हमीद,वसीम, फड़बाजार निवासी मो रफीक, ख्वाजा कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश गुर्जर, जवाहर नगर निवासी शिवकुमार ब्राह्मण, बीकाजी टेकरी के पास निवासी मो अजहरूद्दीन, रामपुरा बस्ती गली नं 2 निवासी दिलावर खां, गजनेर रोड गली नं 2 निवासी अब्दुल खां, बंगलानगर निवासी गुलाम रसूल, श्रीरामसर निवासी विजय कुमार माली, फड़बाजार निवासी इम्तियाज अली, वाजिद अली, रजनी हॉस्पीटल के पीछे रहने वाले गोपाल आचार्य को पकड़ा है।
एक घंटे बाद इलाके के थाने को मिली जानकारी
एसपी के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही की लेकिन मजे की बात मुक्ता प्रसाद थाने को कानों कान खबर नहीं लगी कि उनके हल्के में पुलिस अधीक्षक ने जुए पर कार्यवाही कर डाली। एसपी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही करने के एक घंटे बाद थाने में सूचना दी तो उनके होश उड़ गये अनन फनन में थाने से टीम मौके पर पहुंची। देर रात तक अण्डर ग्राउड में पुलिस कार्यवाही कर रही थी।
0 Comments