Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: जुआरियों के जाजम पर पुलिस का प्रहार, 6 गिरफ्तार

India-1stNews




बीकानेर में दीपावली से पहले ही शहर के कुछ जगहों पर जुआ शुरू हो चुका है। शहर में जुए पर लगाम कसने के उद्देश्य से आज शहर की नयाशहर थाना पुलिस ने जस्सूसर गेट क्षेत्र के कोठारी हॉस्पिटल के पीछे सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। जुआ खेलते हुए आरोपीगण सुनील पुत्र सत्यनारायण माली, मोहित भूतड़ा पुत्र राजकुमार भूतड़ा, राम चौधरी पुत्र आसुराम चौधरी, ललित गहलोत पुत्र देवकिशन गहलोत, दशरथ पुत्र सुगचन्द, रामकिशन आचार्य पुत्र मुलचंद आचार्य को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण के पास से जुआ की राशि 14860 रूपये बरामद किये गये।

तीन पत्ती ओर पासे लगाते है दांव 

बीकानेर के जुआ जगत में तीन पत्ती और घोड़ी यानी पासे का सबसे ज्यादा चलन है। इसके अलावा अंदर बाहर, झंडी मंडी समेत जुएबाजी के ऐसे कई फंडे है जिन पर लाखों रूपये के दाव लगते है। पड़ताल में यह भी सामने आया है कि जुएबाजी के ज्यादात्तर ठिकाने जुआ माफिया और फाइनेंस मिल कर चलाते है। इनमें कई हवाला कारोबारी भी शामिल है।

बीकानेर में चल रहे जुएबाजी के ठिकानों की पड़ताल में पता चला है कि बड़े जुआरियों ने पुलिस कार्यवाही से बचने के लिये अपने ठिकानों पर हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगा रखे है, इसके अलावा ठिकानों के आस पास इनके गुर्गे निगरानी के लिये मुस्तैद रहते है। जो पुलिस के साथ हर आने जाने वाले पर पैनी नजर रखते है। कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आते ही ठिकाने पर बैठे जुआरियों को अलर्ट कर देते है। इतना ही नहीं नामी जुआरियों ने तो जुएबाजी के बपर सीजन को देखते हुए होटलों में कमरें बुक करवा रखे है। जहां दाव लगाने के लिये आने वाले जुआरियों को सुरक्षा के साथ हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। यहां तक नगदी खत्म होने पर फाइनेंस पर रकम उपलब्ध करवा देते है।

Post a Comment

0 Comments