बीकानेर: अपराधियों की धरपकड़, 92 टीमों ने दिया अलसुबह अंजाम, हिस्ट्रीशीटर सहित वारंटियों को किया गिरफ्तार
बीकानेर पुलिस ने एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में जिलेभर में की गई एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की गई जिसमें अलग-अलग मामलों में 50 जनों को गिरफ्तार किया है. जिनमे 27 एचएस, 10 वारंटी, आबकारी मामलों में 12, जुआ एक्ट में 15, एनपीडीएस के 3,आर्म्स एक्ट में 1, सहित एक ट्रक अवैध खनिज सहित जब्त किया गया है।
मुक्ताप्रसाद थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई पर जानकारी देते हुए बताया कि कार्रवाई में अवैध डोडा पोस्त सहित एक जने को, आबकारी अधिनियम के तहत अवैध देशी शराब सहित तीन अभियुक्तों को तो वहीं 9 असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी कार्रवाई की तथा 2 वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है.
उन्होनें बताया कि मुखबिर की सूचना पर दौरान गश्त अवैध डोडा पोस्त के साथ चुंगी नाका पर रहने वाले नागौर निवासी मोहनराम जाट को पकड़ा. तो आबकारी अधिनियम में अवैध देशी शराब सहित बिहार निवासी जितन पासवान, मुक्ता प्रसाद निवासी चन्द्रप्रकाश मेघवाल, बंगलानगर निवासी गिरधारी सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
इसके अलावा एससी-एसटी एक्ट में वांछित चल रहे सर्वोदय बस्ती निवासी अयूब को पकड़ा है. इसके अलावा असामाजिक गतिविधियों में लिप्त रामपुरा बस्ती निवासी असरफ अली, शुभकरण, मुक्ता प्रसाद निवासी अनिल सियाग, अमरजीत शर्मा, प्रभात गहलोत, सर्वोदय बस्ती निवासी जुनैद, फड़बाजार निवासी रिजवान, बंगलानगर निवासी राधेश्याम को धरा गया है.
एसएचओ धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि कार्रवाई करने वाली टीम में उनके अलावा उपनिरीक्षक राधेश्याम, रेणूबाला, सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, हैड कानि सवाई सिंह, मुन्नाराम, हीरा सिंह, रामकुमार, कानि संजय, छगनलाल, महेश, मनोज, भूरसिंह, मुनेष, बलराम, श्रवणसिंह, कैलाश, सहीराम व भंवरलाल कार्रवाई में शामिल रहे.
0 Comments