Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर: सड़क हादसे में युवक-युवती की मौत

India-1stNews




बीकानेर@ गंगाशहर से नोखा की ओर जाने वाले मार्ग पर रविवार सुबह सड़क हादसे में एक युवक और युवती की दर्दनाक मौत हाे गई। दोनों एक रिसोर्ट में इवेंट करके वापस लौट रहे थे, रास्ते में कार पलट गई। दोनों युवक गंगाशहर क्षेत्र का रहने वाला था, जबकि युवती बादलां गांव की रहने वाली है।

गंगाशहर का 27 साल का मुनीत बोथरा पुत्र महेंद्र बोथरा और बादलां गांव की लवीना बदनानी पुत्री दिलीप बदनानी एक इवेंट कंपनी चला रहे थे। ये दोनों नोखा रोड पर स्थित एक रिसोर्ट पर इवेंट करने के बाद सुबह करीब छह बजे वहां से निकले थे। करीब सवा छह बजे ये कार में नोखा रोड से गंगाशहर की तरफ आ रहे थे। इस बीच इनकी कार पलटते हुए झाड़ियों में जा गिरी। राहगीरों ने कार पलटने पर पुलिस को कॉल किया। गंगाशहर पुलिस से एएसआई लाभूराम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। दोनों की मौत हो गई। दोनों के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं। शिनाख्त होने के बाद दोनों के परिजनों को कॉल किया गया।

कार कैसे पलटी? इस बारे में अब स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। किसी पशु के सामने आने के कारण हादसा हुआ है या फिर किसी वाहन की चपेट में आने से हादसा हुआ है? इसकी पड़ताल की जा रही है। दोनों मृतक अविवाहित थे। दोनों के परिजन मोर्चरी पहुंच गए हैं। जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

एयर बैग खुला, पर जान नहीं बची
कार का एयरबैग खुल गया था लेकिन इसके बाद भी दोनों की जान नहीं बच पाई। दोनों एयरबैग खुलने के बाद दरअसल, कार सीधी नहीं थी। पलटने के कारण दोनों कार के अन्य हिस्सों से टकराये, जिससे उनकी मौत हो गई। दोनों के सामान भी सड़क पर बिखरे हुए मिले हैं।

सीओ गंगाशहर पार्थ शर्मा के मुताबिक हादसे में मरने वाले युवक की पहचान मुनित बोथरा पुत्र महेन्द्र बोथरा निवासी बोथरा चौक गंगाशहर तथा युवती की पहचान लवीना बदलानी निवासी रथखाना कालोनी के रूप में हुई है।

Post a Comment

0 Comments