बीकानेर के नाल स्थित एयरफोर्स स्टेशन के एक जवान के साथ करीब तीस लाख रुपए की ठगी करने वाले बाप-बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि बाप-बेटे अब तक देश के दस राज्यों में 36 लोगों को आईपीओ के नाम पर ही ठग चुके हैं।
नाल थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा ने बताया की नाल एयरफोर्स के जवान अंकित कुमार को आईपीओ दिलाने के नाम पर 21 जून को ठगा गया। उसके बैंक खाते से करीब तीस लाख रुपए चालीस हजार रुपए ले लिए लेकिन आईपीओ नहीं मिला। उसकी शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरू की। इस मामले में अब छत्तीसगढ़ निवासी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है। उसके बेटे प्रियांक श्रीवास्तव को भी गिरफ्तार किया है। दोनेां को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड की डिमांड की जाएगी। पुलिस को पता चला है किये दोनों देश के कई राज्यों में ठगी कर चुके हैं। अब तक की जांच के मुताबिक इनके खिलाफ बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, पश्चिमी बंगाल, दिल्ली, गुजरात, हिमाचल, केरल, झारखंड व तेलंगाना में भी मामले दर्ज है। अब तक दोनों के खिलाफ 36 मामले दर्ज होने की पुष्टि हुई है। शर्मा ने बताया कि पूछताछ में कुछ और मामले में भी सामने आ सकते हैं।
0 Comments