Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: टैक्सी सवारी लूट, छीना झपटी गैंग को पकड़ने के बाद पुलिस को एक और बड़ी सफलता, कल हो सकता है खुलासा

India-1stNews




बीकानेर के जवाहर नगर क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक नाबालिग से पूछताछ शुरू कर दी है। चोरी हुआ सामान भी पुलिस को बरामद हुआ है। फिलहाल इस मामले में एसपी कविंद्र सिंह सागर का कहना है कि खुलासा रविवार को किया जा सकता है, पुलिस इस मामले का पर्दाफाश करने की स्थिति में आ गई है।

नयाशहर थाने में रविंद्र आचार्य के घर पर हुई चोरी के मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक नाबालिग पर पुलिस को शक हुआ था। ये नाबालिग लड़का रविंद्र के घर के सामने स्थित पार्क में छिपा हुआ था। इस घात में था कि कब रविंद्र का परिवार बाहर निकले और वो अंदर घुस जाए। जैसे ही रविंद्र का परिवार घर से बाहर अपने छोटे भाई के यहां सुंदरकांड के लिए निकला। वैसे ही ये लड़का पार्क से निकलकर रविंद्र के घर में घुस गया। घर के बाहर का ताला नहीं तोड़ा बल्कि अंदर का ताला तोड़कर प्रवेश किया। वो सीधे रविंद्र के कमरे में गया और वहां से उसी आलमारी को खोला, जिसमें सोने-चांदी के जेवर रखे हुए थे। करीब 45 मिनट तक नाबालिग उस कमरे में रहा। इसके बाद वो वापस निकल गया। आस पड़ौस में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने इस नाबालिग पर शक किया। उससे पूछताछ की गई। इसके बाद पुलिस ने कुछ सामान बरामद भी किया है।

नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी की इस मामले में खास भूमिका रही है। चोरी के बाद विक्रम तुरंत मौके पर पहुंचे। एक-एक घर पहुंचकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और चैन बनाकर इस नाबालिग से पूछताछ की। सीओ सिटी श्रवण दास भी मौके पर पहुंचे थे। फिंगरप्रिंट टीम को भी बुलाया गया।

खुलासे के नजदीक पुलिस

एसपी कविंद्र सिंह सागर ने बताया की इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की गई है और जल्दी ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। रविवार तक इस मामले में काफी कुछ स्पष्ट हो जाएगा।

Post a Comment

0 Comments