बीकानेर जिले के देशनोक थाना क्षेत्र में सोमवार को व्हाट्सएप ग्रुप में धार्मिक भावना को आहत करने वाले मैसेज को लेकर दो युवक की गिरफ्तारी की गई थी. युवकों की पहचान रामदयाल उपाध्याय पुत्र कन्हैयालाल ब्राह्मण उम्र 27 वर्ष निवासी देशनोक व गजानन्द पुत्र जुगल किशोर उम्र 30 वर्ष जाति ब्राहम्ण निवासी देशनोक के रूप में हुई है. व्हाट्सएप ग्रुप में संप्रदाय विशेष के खिलाफ धार्मिक भावनाओं की आपत्तिजनक टिप्पणी की पोस्ट की थी. जो धार्मिक भावना को भड़काने वाला था. पुलिस ने इसे तत्परता दिखाते हुए पोस्ट करने वाले व्यक्तियो की पहचान कर गिरफ्तार किया।
एसएचओ सुमन ने दी जानकारी
इस गिरफ्तारी के बाद सुमन शेखावत ने कारवाई की जानकारी दी. वहीं लोगों से यह अपील की है कि व्हाट्सएप ग्रुप या किसी भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल सोच समझकर करें और विवादास्पद पोस्ट से बचे। व्हाट्सएप ग्रुप चल रहे हैं सभी पर पुलिसकर्मी नजर बनाए हुए हैं. पल-पल की सूचना पुलिस को मिल रही है. उन्होंने जनता से अपील किया कि सोशल मीडिया में ऐसा पोस्ट न डालें जो विवादास्पद हो अगर ऐसा पोस्ट आता है तो उस व्यक्ति के साथ साथ व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन पर भी कार्रवाई होगी.इस कार्रवाई में देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत, एएसआई हनुमंत सिंह सहित पूरी टीम की विशेष भूमिका रही।
0 Comments