मई महीने में हुई ईओ परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने बीकानेर में एक साथ नौ स्थानों पर छापे मारकर एक महिला सहित आठ लोगों को हिरासत में लिया है। नकल सरगना तुलछाराम कालेर और उसके रिश्ते में भतीजे पौरव कालेर की पत्नी भावना गोस्वामी को भी एसओजी ने इस मामले में डिटेन किया हे। परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल के साथ ही अन्य गड़बड़ियों की आशंका है।
बीकानेर में हुई कार्रवाई के संबंध में एसओजी के एडिशनल एसपी सुनील कुमार ने बताया की ईओ परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत के चलते जांच की जा रही है। इसी के तहत बीकानेर में 9 जगह छापे मारकर सात जनों को हिरासत में लिया गया है। इन लोगों से जयपुर में पूछताछ की जाएगी। जरूरत पड़ने पर गिरफ्तारी भी हो सकती है। बीकानेर में SOG की इस बड़ी कार्रवाई के बाद एकबारगी हड़कंप मच गया। एसओजी ने नकल व पेपर लीक मामले में प्रदेशभर में एक साथ एक्शन लिया है। बीकानेर में एक साथ 9 स्थानों पर दबिश दी गई है और 7 लोगो को किया गया डिटेन किया गया है।
बीकानेर के नया शहर, जेएनवीसी, कोतवाली, मुक्तप्रसाद नगर, जसरासर, कालू, खाजूवाला, नोखा, नापासर इलाकों में छापेमारी की गई है। EO भर्ती परीक्षा में इन लोगों पर पेपर लीक करने की आशंका है। पूछताछ के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी। दोपहर करीब एक बजे एसओजी टीम सभी सात युवकों को लेकर जयपुर रवाना हो गई। अभी किसी का भी नाम एसओजी ने सार्वजनिक नहीं किया है।
बीकानेर से इनको किया डिटेन
देर शाम एसओजी के अधिकृत प्रेस नोट में बताया गया कि बीकानेर से तेजरासर निवासी ओमप्रकाश जाखड़ पुत्र भगवानाराम, अमीलाल पुत्र बनवारी लाल बिश्नोई निवासी तिलक नगर, राजाराम पुत्र लुम्बाराम निवासी चक 69 एचएम करमवाला, प्रेम चंद ज्याणी पुत्र हनुमानाराम ज्याणी निवासी मुक्ता प्रसाद नगर, बबीता बिश्नोई पुत्री भगवानाराम निवासी काकड़ा, अनिल सारण पुत्र ओमप्रकाश सारण निवासी करमीसर, कमलकांत तिवारी पुत्र राजेंद्र प्रसाद तिवारी निवासी मुक्ता प्रसाद नगर और सुनील धायल पुत्रराजाराम धायल निवासी जांगलू को डिटेन किया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।
इन परीक्षाओं में गड़बड़ी की आशंका
पुलिस को आशंका है कि 14 मई 2023 को आयोजित राजस्व अधिकारी ग्रेड सेकंड और अधिशासी अधिकारी वर्ग चार (स्वायत शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 में इस तरह की गड़बड़ी की आशंका है। इस परीक्षा की काउंसलिंग 11 व 12 दिसम्बर 23 को हुई थी। पात्रता सूची की जांच में पाया गया कि नागौर के एक ही गांव खजवाना थाना कुचेरा से छह जनों का चयन हुआ है। एसओजी ने पंद्रह ज्ञात अभ्यर्थियों के साथ ही आठ अज्ञात अभ्यर्थियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही तुलछाराम कालेर सहित षड़यंत्र में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
0 Comments