Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: सॉरी के साथ छोड़ी चोरी की स्कोर्पियो, चोर ने लिखा अनोखा माफीनामा!

India-1stNews




दिल्ली से स्कॉर्पियो चुराने वाले चोरों ने गाड़ी को बीकानेर के नापासर इलाके में एक होटल के बाहर लावारिस छोड़ दिया। चोरों ने स्कॉर्पियो के पीछे वाले शीशे पर माफीनामा भी लिखा है।

चोरों ने स्कॉर्पियो के पीछे वाले शीशे पर अंदर से कागज चिपकाया है। जिस पर लिखा- दिल्ली के पालम से चोरी हुई है, सॉरी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से गाड़ी को थाने में खड़ा करवाया है। पुलिस आसपास के इलाके में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ आरोपियों की तलाश कर रही है।

कागज में लिखी चोरी की बात
नापासर थानाधिकारी जसवीर कुमार ने बताया- सुबह करीब 9 बजे एक राहगीर का फोन आया था। उसने बताया- जयपुर रोड पर स्थित ग्रीन गार्डन होटल के पास एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो लावारिस हालत में खड़ी है। इस पर कागज चिपकाया हुआ है, जिसमें गाड़ी चोरी की होने की बात लिखी है।

थानाधिकारी ने बताया- राहगीर की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जांच करने पर स्कॉर्पियो लॉक थी। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर सामने आया कि खाड़ी पिछले 2 दिनों से यहां खड़ी थी। गाड़ी के पीछे वाले शीशे पर अंदर से 2 कागज चिपकाए हुए थे। पहले पर लिखा था- गाड़ी दिल्ली पालम से चोरी की हुई है। इसके बाद गाड़ी के नंबर लिखे थे और अंत में सॉरी लिखा था। वहीं दूसरे कागज पर आई लव माय इंडिया लिखा था। कागजों पर लिखे गाड़ी नंबर से मालूम करवाया तो यह न्यू दिल्ली की पालम कॉलोनी के विनय कुमार के नाम से रजिस्टर्ड निकली।



घर के सामने से चोरी हुई थी गाड़ी
पुलिस के अनुसार, विनय कुमार से बात की गई तो पता चला कि यह गाड़ी 9-10 तारीख को उनके पालम कॉलोनी स्थि घर के आगे से चोरी हुई थी। इसकी रिपोर्ट पालम थाने दर्ज करवाई हुई है। पालम थाने के हेड कॉन्स्टेबल संदीप कुमार से संपर्क करके स्कॉर्पियो के बारे में जानकारी साझा की गई। गाड़ी को क्रेन की मदद से थाने में लाया गया है। न्यू दिल्ली की पालम पुलिस और विनय कुमार के आने पर कागजी कार्रवाई कर गाड़ी सौंप दी जाएगी।

CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने शक जताया है कि किसी वारदात में गाड़ी का उपयोग किया गया है। वारदात पूरी होने के बाद गाड़ी को नापासर में छोड़कर बदमाश यहां से फरार हो गए हैं। पुलिस आसपास के इलाके में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

फिलहाल नापासर थाना पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में लिया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि इस स्कोर्पियो को किसी वारदात में इस्तेमाल किया गया है। अब पुलिस उस चोर की तलाश में जुटी है जिसने इस अनोखी चोरी को अंजाम दिया है।


Post a Comment

0 Comments