बीकानेर में मौसम अचानक बदल गया है। सुबह तक गर्मी से हाल बेहाल थे लेकिन दोपहर बाद बारिश ने मौसम खुशनुमा कर दिया है। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे रिमझिम शुरू हो गई, जो धीरे धीरे बारिश में तब्दील हो गई। बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। तापमान में गिरावट से गर्मी से राहत मिली है। इससे पहले मंगलवार को लूणकरनसर सहित कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई थी। वही कोलायत, नोखा, बज्जू में भी दोपहर को बारिश से मौसम सुहावना हो गया।
मानसून की वापसी के बाद मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बारिश की उम्मीद जताई थी। बीकानेर में भी मध्यम दर्जे की बारिश होने की उम्मीद पूरी हो गई है। महज दस मिनट हुई रिमझिम बारिश के बाद सड़कों पर पानी तो नहीं भरा, लेकिन फसलों को कुछ पानी मिल गया। ग्रामीण क्षेत्रों में शहर की तुलना में ज्यादा बारिश हुई है। ऐसे में बारानी (असिंचित) फसलों को कुछ राहत मिली है। पिछले करीब एक महीने से बारिश नहीं होने से बारानी क्षेत्र की फसलों को नुकसान होने की आशंका थी, लेकिन एक-दो दिन की बारिश ने कुछ उम्मीद बांध दी है। हालांकि फसलों को इस बारिश से नुकसान भी होगा। क्योंकि मोठ, बाजारा, तिल का कटाई का समय है।
उधर, बीकानेर में न्यूनतम और अधिकतम दोनों ही तापमान में कुछ गिरावट आने की उम्मीद की जा रही है। दो दिन पहले तक अधिकतम पारा 36.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जिसमें अब कमी आने की उम्मीद की जा रही है। आने वाले कुछ दिनों में बीकानेर में गर्मी कम हो जाएगी।
0 Comments