Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: बजरंग हत्याकांड मामले में तीन गिरफ्तार

India-1stNews




बीकानेर: बजरंग हत्याकांड मामले में तीन गिरफ्तार

बीछवाल थाना पुलिस ने कानासर छोटी ढाणी में शुक्रवार को हुई बजरंग कुम्हार हत्याकांड मामले में तीन आरोपियों को पकड़ लिया है। थानाधिकारी गोविन्द चारण ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सोहनलाल, भागीरथ तथा शंकरलाल शामिल हैं।

कानासर छोटी ढाणी में एक पक्ष के शंकरलाल, ओमप्रकाश व इनके परिवार के लोगों का दूसरे पक्ष के सोहनलाल, शांतिलाल उर्फ सतु व उनके परिजनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार को दिन में दोनों पक्षों के लोगों की विवाद सुलझाने के लिए छोटी ढाणी में माताजी के मंदिर स्थित चौकी पर पंचायती चल रही थी। इस दौरान शंकरलाल पक्ष की ओर से बजरंग कुम्हार वहां पहुंचा तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उस पर धारदार हथियारों, डंडों से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई थी।

शनिवार को परिजनों ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एकबारगी शव लेने से इंकार कर दिया। गुस्साए परिजनों ने पीबीएम अस्पताल में मुर्दाघर के आगे रास्ता जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए। एएसपी सिटी दीपक कुमार शर्मा, बीछवाल पुलिस थाने के एसएचओ गोविन्दसिंह चारण मौके पर पहुंचे और परिजनों से वार्ता की। अभियुक्तों की गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव लेकर कानासर पहुंच जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया। एएसपी शर्मा ने बताया कि हत्या के मामले में तीन अभियुक्त सोहनलाल, भागीरथ और शंकरलाल को डिटेन कर लिया है।

उनसे पूछताछ की जा रही है। अन्य अभियुक्तों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। गौरतलब है कि बजरंग के पिता सत्यनाराण कुम्हार की ओर से बीछवाल पुलिस थाने में सोहनलाल, शांतिलाल, शंकर, गणेश, मांगीलाल, राजूराम, भागीरथ, सोहनलाल किशन व उनके साथ आए 15-20 अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

Post a Comment

0 Comments