बीकानेर@ वृद्धा से लूट के लिए जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिसकर्मियों की लापरवाही मानते हुए थाने के रात्रिकालीन ड्यूटी ऑफिसर को निलंबित कर दिया गया। एसआई को पुलिस लाइन भेजा गया है। इन लोगों पर मोहल्ले के लोगों ने आरोप लगाया है कि सूचना दिए जाने के बाद भी समय से नहीं पहुंचे। अगर समय से पहुंच जाते तो बदमाशों को पकड़ लिया जाता।
बुधवार की रात को खाजूवाला के आजाद नगर में 1.30 बजे घर में घुसकर वृद्वा पर धारदार हथियार से हमला करने की वारदात हुई और हमलावर फरार हो गए थे। वारदात के बाद मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। आरोप है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची जिससे वारदात को अंजाम देने वालों को पकड़ा नहीं जा सका और वे फरार हो गए। मोहल्ले के लोगों ने देर रात को ही थाने पहुंचकर रोष जताया। उनका कहना था कि गश्त व्यवस्था नहीं होने के कारण पूर्व में भी चोरी की वारदातें हुई हैं, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। एसपी कावेन्द्र सिंह ने इस मामले में एक्शन लेते हुए रात्रिकालीन डीओ हेड कांस्टेबल खेताराम को निलंबित कर दिया है। थाने के एसआई वेदप्रकाश को लाइनहाजिर किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आने पर यह कार्यवाही की गई है। इसकी जांच सीओ खाजूवाला अमरजीत चावला को सौंपी गई है। गौरतलब है कि खाजूवाला बॉर्डर इलाका है जिससे वह संवेदनशील है। थाना इंस्पेक्टर स्तर का है। लेकिन, पूर्व एसपी तेजस्विनी गौतम ने एसआई बलवंत को थानाप्रभारी लगा दिया था जो आठ माह से कार्यरत है।
0 Comments