Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर निवासी ज्वेलर्स से लूट की वारदात का हुआ खुलासा, तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

India-1stNews




बीकानेर@ एसपी कावेंद्र सागर के निर्देशन में नाल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पांच दिन पूर्व ज्वैलरी शॉप बंद कर जा रहे गंगाशहर निवासी पिता-पुत्र के साथ हुई लूट के मामले में तीन जनों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार राउंडअप किये बदमाश पर पूर्व में भी कई मुकदमें दर्ज है। नाल थानाधिकारी महेन्द्र दत्त शर्मा ने बताया कि 72 घंटे में पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वालों को दबोच लिया है। पकड़े गये आरोपी राजासर भाटियान निवासी 19 वर्षीय लक्ष्मीनारायण सोनी, बंगलानगर निवासी 21 वर्षीय दिनेश आचार्य,मौखा खालसा गजनेर निवासी 19 वर्षीय अशोक कड़वासरा है। इनमें से दो लक्ष्मीनारायण व दिनेश पहले भी एक लूट की वारदात को अंजाम दे चुके थे। प्रकरण को ट्रेस आउट करने तथा बदमाशों को राउंडअप करने में एडीशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी, नाल एसएचओ महेन्द्र दत्त शर्मा, हैड कांस्टेबल दीपक यादव, कांस्टेबल पवन व गणेश शामिल रहे। लक्ष्मीनारायण ने रैकी करा कर दिनेश और अशोक के जरिए इस वारदात को अंजाम दिया था।

बता दें कि पांच दिन पूर्व मेघासर गांव में ज्वैलरी की दुकान करने वाले विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी मनोज कुमार सोनी और उनका पुत्र गौरव सोनी रात को बाइक पर गंगाशहर लौट रहे थे। बीच रास्ते में बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर लूट की वारदात की थी।

Post a Comment

0 Comments