Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

जमीनी विवाद में युवक की हत्या से जुड़ी खबर, मृतक बजरंग का शव लेने से परिजनों ने किया इनकार...

India-1stNews




बीकानेर के कानासर गांव की छोटी ढाणी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में शुक्रवार को झगड़ा हुआ। इस दौरान युवक को इतनी गंभीर चोट लगी कि मौके पर ही दम तोड़ दिया। हत्या के इस मामले में अब युवक के परिजन व ग्रामीण मोर्चरी पर शनिवार को धरने पर बैठ गए।

कानासर छोटी ढाणी में एक पक्ष के शंकरलाल, ओमप्रकाश व इसके परिवार के लोगों का दूसरे पक्ष के सोहनलाल, शांतिलाल उर्फ सतु व उसके परिजनों से जमीन विवाद चल रहा है। शुक्रवार को दिन में दोनों पक्षों के लोग विवाद सुलझाने के लिए बैठे थे लेकिन इसी दौरान विवाद कम होने के बजाय बढ़ गया। गांव में माताजी मंदिर के पास चौकी पर चल रही पंचायत के दौरान शंकरलाल पक्ष की ओर से आए बजरंग कुम्हार पर लोगों ने हमला बोल दिया। राहुल और सीताराम बचाने के लिए पहुंचे तो उन पर भी हमला किया गया। बजरंग की मोके पर ही मौत हो गई। घायल राहुल और सीताराम को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। बजरंग को भी पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसका शव मोर्चरी में रखा गया। शव का आज पोस्टमाार्टम होना है।

शनिवार सुबह से इस हत्या के विरोध में लोग मोर्चरी पर एकत्र हो गए हैं। परिजन शव लेने से इनकार कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि पहले हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र की इस घटना में अब गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है। एडिशनल एसपी दीपक कुमार शर्मा और थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रहे हैं।

जमीन के कारण हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार छोटी ढाणी में लगभग डेढ़ बीघा जमीन है। इस पर वर्षों पूर्व ओमप्रकाश व शंकरलाल के परिजनों ने कई मकान बनवा लिये। वहां रहने लगे। दूसरे पक्ष के सोहनलाल व शांतिलाल ने उसी जमीन पर अपना हक बताया और जमीन खाली करने अथवा जमीन की कीमत देने की मांग की। इस पर विवाद हो गया। इस मामले में बजरंग कुम्‍हार ने जमीन की कीमत कम आंकी, इससे नाराज पक्ष ने बजरंग को मौत के घाट उतार दिया।

उधर, भाजपा नेता अशोक बोबरवाल ने बताया कि गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चरी पर धरना दिया जा रहा है। परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया हे। गिरफ्तारी के बाद ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मृतक के परिजन मोर्चरी के आगे रास्ता जाम कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments