बीकानेर के चौखूंटी रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। उसकी हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है।
रविवार सुबह चौखूंटी स्थित पुराने रेलवे क्रासिंग के पास पटरियों के पास से गुजर रहे गोपी खिलेरी पुत्र केशवराम खिलेरी (37) साल ट्रेन की चपेट में आ गया। उसे वहां खड़े लोगों ने देख लिया और तुरंत लेकर पीबीएम अस्पताल पहुंचे। जहां ट्रोमा सेंटर में उसे भर्ती किया गया। उसके सिर व अन्य हिस्सों में चोट आई है। गोपी की पहले तो पहचान ही नहीं हुई लेकिन बाद में उसकी पहचान हुई। वो खिलेरी गांव का रहने वाला है। इन दिनों बीकानेर आया हुआ था। रेल पटरियों के पास कैसे पहुंचा, इसका पता लगाया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर खादिम खिदमतगार सोसायटी के सदस्य मौके पर पहुंचे। घायल को इस सोसायटी के सदस्य और राजकुमार खड़गावत आदि सामाजिक कार्यकर्ता ही लेकर अस्पताल पहुंचे थे। गोपी यहां किसी मिठाई-नमकीन की दुकान पर काम करता है। उसके सिर और पैर दोनों में गहरे घाव होने के कारण स्थिति नाजुक बनी हुई है। डॉक्टर्स ने उसे रेड जोन में भर्ती किया है।
0 Comments