बीकानेर@ श्रीडूंगरगढ़ के गांव बिग्गा में बीती रात चोरों ने जमकर धमाचौकड़ी मचाई है। यहां मेघवालों के मोहल्ले में चोर करीब 10 घरों में घुसे और सेंधमारी की। वहीं दो घरों में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने धन्नाराम मेघवाल के घर में लाखों के गहने चोरी कर लिए। परिवार घोर ना-उम्मीद हो गया है। मायूस धन्नाराम ने बताया कि उन्होंने बेटी के विवाह के लिए कुछ गहने बनाएं थे जो चोरों के हत्थे चढ़ गए है। बेटी के साथ पत्नी के भी सोने चांदी गहने रखे थे जो सभी चोर ले गए है। परिवार की महिलाएं सदमे में है। चोरों ने गहनों की संदूक को घर से बाहर लाकर सामने पड़े सुने बाड़े में खोला और गहनों, नगदी के अलावा सभी सामान निकाल कर फैंक गए।
यही चोर छगनलाल पुत्र मोडाराम मेघवाल के घर भी घुसे। यहां से संदूक लेकर घर से पीछे सुने बाड़े में ले जाकर खोला और 15 हजार नगदी चोरी की। यहां गहने बच जाने से परिवार ने राहत की सांस ली है। मौके पर सरपंच जसवीर सारण पहुंच गए व परिवार को सांत्वना दी है। सारण ने बताया कि नेशनल हाइवे से निकट इस बस्ती में चोरों ने जमकर धमा चौकड़ी मचाई है। चोरों ने पाई पाई जोडकर गहने बनाने वाले धन्नाराम की मेहनत की कमाई लूट ली है।
वहीं मौके पर हैड कांस्टेबल देवाराम व हरिराम भी टीम के साथ पहुंच गए है व मामले की गहनता से जांच करने में जुटें है। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी एकत्र हो गए है व चोरों की गिरफ्तारी व सामान बरामद करवाने की मांग कर रहें है। बता देवें गत दिनों यहां दिनदहाड़े भी चोरी की वारदात हुई थी, और ग्रामीण घटना की पुनरावृत्ति पर नाराजगी जता रहें है।
0 Comments