बीकानेर। बार एसोसिएशन बीकानेर के द्वारा आयोजित हो रहे T20 मैच में आज सेमीफाइनल मैच में पहला मैच केडीएस इलेवन और इंद्रचंद ओझा मेमोरियल और दूसरा मैच खाजूवाला और कुंवर इंद्रसिंह टीम के बीच खेला गया। बार एसोसिएशन बीकानेर के मीडिया सचिव अनिल सोनी ने बताया कि सादुल क्लब मैदान पर खेले गए मुकाबले में केडीएस इलेवन टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में इंद्रचंद ओझा मेमोरियल टीम ने संघर्ष करते हुए 5 विकेट खोकर 160 रन ही बना पाई। इस प्रकार केडीएस ने सेमीफाइनल मैच 11 रन से जीतकर फाइनल मैच में जगह बनाई। केडीएस इलेवन के बल्लेबाज संजय खान ने 48 और निखिल सिंह 43 रन का योगदान दिया। मैच में 48 रन और एक विकेट लेने वाले संजय खान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। वही दूसरे सेमीफाइनल मैच में खाजूवाला बार एसोसिएशन ने कुंवर इंद्रसिंह टीम को 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जिसमें कुंवर इंद्रसिंह ने पहले बैटिंग करते हुए 109 रन पर आल आऊट हो गई। खाजूवाला ने पिछा करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की। प्लेयर ऑफ द मैच गिरिराज गक्कड़ रहे। कल फाइनल मुकाबला केडीएस इलेवन बीकानेर बनाम खाजूवाला बार एसोसिएशन के मध्य खेला जाएगा। आज के दोनों मैचों में कमेंट्री हितेश छंगाणी और वेंकट व्यास ने की। इस दौरान बार काउंसिल सदस्य कुलदीप कुमार शर्मा, अध्यक्ष रघुवीर सिंह राठौड़,मुमताज भाटी, खेल संयोजक फूलचंद चौधरी, सचिव भंवरलाल बिश्नोई,भंवर जनागल, बार एसोसिएशन बीकानेर के प्रवक्ता लालचंद सुथार,रवैल भारतीय, हसन राठौड़, संजय गौतम, सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।
0 Comments