Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: नशे के खिलाफ पुलिस का एक्शन, 30 जगहों पर दी दबिश, गंगाशहर सहित एमडी, स्मैक, डोडा पोस्त दबोचा, लाखों रुपए के साथ पांच जने गिरफ्तार

India-1stNews




बीकानेर में लगातार बढ़ते नशे के खिलाफ पुलिस ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। बीकानेर शहर के सदर एरिया में तीस पुलिस टीमों का गठन करके जगह-जगह दबिश दी गई। इस दौरान नशे का सामान भी जब्त किया गया और गिरफ्तारियां भी हुई।

पुलिस थाना जेएनवीसी ने आरोपी साबिर अली निवासी अम्बेडकर कॉलोनी के कब्जे से 11.99 ग्राम अवैध स्मैक जब्त की गई। साबिर पर एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया। पुलिस थाना नोखा में आरोपी प्रेमचंद बिश्नोई निवासी जोरावरपुरा, नोखा के कब्जा से 34.5 ग्राम अवैध स्मैक जब्त की गई। साबिर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया। पुलिस थाना गंगाशहर ने सुभाष बिश्नोई निवासी चौधरी कॉलोनी के कब्जे से 01.383 किग्रा अवैध डोडा पोस्त जब्त किया गया।

पुलिस थाना गंगाशहर ने आरोपी जगदीश निवासी शक्ता भवन के पीछे, उदयरामसर के कब्जे से 48 पव्वे देशी शराब जब्त कर गिरफ्तार किया गया। उस पर आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया । पुलिस थाना नयाशहर ने आरोपी महेन्द्र के कब्जे से 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त, 16 ग्राम अफीम, 04 ग्राम एमडी जब्त कर गिरफ्तार कर किया। उधर, पुलिस थाना सदर ने दबिश के दौरान संदिग्धों के कब्जे से रुपए बरामद किए। इसमें तालीबान के कब्जा से दो लाख सत्तर हजार रुपए, मांगे खान से 51 हजार रुपए, सोहेल से 76 हजार पांच सौ रुपए, जग्गू से दो लाख नब्बे हजार रुपए बरामद किए गए।

Post a Comment

0 Comments