शहर के कोटगेट थाना द्वारा चलाए गये विशेष अभियान एरिया डोमिनेशन के तहत 5 टीमों में शामिल 20 पुलिसकर्मियों ने 33 जगहों पर दबिश देकर 20 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस अभियान में चालानशुदा, आदतन व स्थाई वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही आरजीपीओ के तहत एक व गिरफ्तार व 2 हिस्ट्रीशिटरों को भी पाबंद किया गया है।
इस कार्रवाई में आरोपी 01. मंगतू पुत्र चांद मोहम्मद जाति शेख मुसलमान उम्र 26 साल निवासी शेखों मौहल्ला फड़ बाजार पीएस सदर बीकानेर को आरपीजीओ एक्ट के तहत तथा 02. अजय नायक पुत्र श्री पप्पु नायक जाति नायक उम्र 28 साल निवासी वार्ड नं 22 नायकों का मौहल्ला पुलिस थाना गंगाशहर जिला बीकानेर 03. विनोद कुमार पुत्र श्री पप्पु कुमार जाति नायक उम्र 25 साल निवासी पट्टी पेड़ा रानी बाजार बीकानेर 04. आदिल पुत्र महबुब जाति पठान मुसलमान उम्र 18 साल निवासी के.जी. काम्पलैक्स के पिछे भगवानपुरा बस्ती पुलिस थाना कोटगेट जिला बीकानेर 05. रुपेश पुत्र श्री इन्द्र गोड़ जाति गोड़ उम्र 21 साल निवासी बागीनाड़ा हन मानमन्दिर के पास पीएस कोटगेट बीकानेर 06. आनन्द पुत्र किशनलाल जाति नाई उम्र 22 साल निवासी गंगाशहर रोड़ बीदासर बारी के बाहर 07. अदित्य पण्डित पुत्र श्री राजाराम जाति पण्डित उम्र 20 साल निवासी खण्डेलवाल छात्रावास के पीछे गोगागेट बान्द्राबास पीएस कोटगेट बीकानेर 08. पुनित उर्फ मोडा पुत्र श्री विकास जाति वाल्मिकी उम्र 20 साल निवासी बान्द्राबास पीएस कोटगेट बीकानेर 09. विकास पुत्र दारासिंह जाति मोची उम्र 23 साल निवासी कमला कॉलोनी पीएस कोटगेट बीकानेर 10. रितीक लोहिया पुत्र कैलाश लोहिया जाति वाल्मिकी उम्र 23 साल निवासी सामुदायिक भवन के पास बड़ी गुवाड़ पीएस कोटगेट बीकानेर 11. अकरम पुत्र श्री अख्तर अली जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी शेखो का मौहल्ला पीएस सदर बीकानेर 12. शहजाद पुत्र श्री अब्दुल मौहम्मद जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी शेखो का मौहल्ला पीएस सदर बीकानेर को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। थाना हाजा के सक्रिय हिस्ट्रीशीटर 13. सागर उर्फ दुलिया पुत्र जेठाराम जाति मेघवाल उम्र 22 साल निवासी बड़ी जस्सोलाई पीएस कोटगेट बीकानेर को धारा 170 बीएनएसएस के तहत व 14. सिकन्दर उर्फ संजय पुत्र मुस्ताक अहमद जाति मुसलमान उम्र 23 साल निवासी भवानी होटल के पीछे धोबी तलाई पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर व आर्म्स एक्ट के प्रकरणों में चालानशुदा सक्रिय बदमाश 15. चेतनसिंह उर्फ चिंटू पुत्र किशोर सिंह जाति राजपुत उम्र 21 साल निवासी भवानी होटल के पीछे गंगाशहर रोड़ बीकानेर को धारा 129 बीएनएसएस के तहत पाबंद करवाया गया तथा अभियान के तहत आबकारी अधिनियम के प्रकरण में वांछित 16. राजेश उर्फ नेपाली पुत्र राम सिंह जाति नेपाली उम्र 26 साल निवसी दीपनाथ जी मन्दिर के पीछे कुम्हारो का मौहल्ला पीएस गंगाशहर बीकानेर को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया व अन्य प्रकरणों में वांछित गिरफ्तारी/स्थाई वारंटों में वांछित 04 वारंटियों ने न्यायालय में आत्मसर्मपण कर अपनी- अपनी जमानत रसीदें पेश की।
कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी पवन कुमार, एएसआई रामदेव, कांस्टेबल बजरंग यादव व कांस्टेबल संदीप कुमार की विशेष भूमिका रही।
0 Comments